Home मनोरंजन Jawan: कहानी की चोरी करने को लेकर लोगों ने फिर लगाए एटली...

Jawan: कहानी की चोरी करने को लेकर लोगों ने फिर लगाए एटली पर इल्जाम, इस तमिल फ़िल्म से बताया कनेक्शन

Jawan इस समय पूरी दुनिया में लोगों को अपना दीवाना बना रही है। ऐसे में कई फैंस फ़िल्म की कहानी पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि Shah Rukh Khan स्टार यह फ़िल्म साल 1989 में रिलीज़ हुई तमिल फ़िल्म ‘थाई पोडु’ की कॉपी है।

0
Google

Jawan: एटली द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘जवान’ ने दुनियाभर में शानदार कमाई करके सबको चौंका दिया है। अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ कमाने वाली यह फ़िल्म, रिलीज़ के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। इसी बीच जहां लोग फ़िल्म की कहानी की तारीफ़ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो फ़िल्म के निर्देशक पर कहानी चुराने का आरोप लगा रहे हैं। 

Shah Rukh Khan कि Jawan पर उठे सवाल 

दरअसल कई फैंस का ऐसा मानना है कि Shah Rukh Khan स्टारर फ़िल्म ‘Jawan’ साल 1989 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘थाई नाडु’ से काफ़ी हद तक मिलती है। आपको बता दें कि ‘थाई नाडु’ तमिल भाषा की फ़िल्म है जिसमें साउथ एक्टर सत्यराज और अभिनेत्री श्रीविद्या ने मुख्य किरदार निभाए थे। फैंस अब सोशल मीडिया पर फ़िल्म के मेकर्स पर कहानी चुराने के आरोप लगा रहे हैं। 

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक यूज़र ने मेकर्स पर कहानी चुराने के आरोप लगाते हुए, आर. अरविंदराज द्वारा निर्देशित साल 1989 की फिल्म थाई नाडु का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा “जवान का ओरिजनल तमिल वर्ज़न।” इसके साथ ही एक यूज़र के अनुसार फ़िल्म ‘Jawan’ केवल थाई नाडु ही नहीं बल्कि साल 2013 की अजीत स्टारर फिल्म अररामबम की भी कॉपी है। इसी को लेकर यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा “अत: यह सिद्ध हो गया कि जवान अजित कुमार की फिल्म अररामबम की कॉपी है।”

https://twitter.com/Dhinu/status/1699697922185793801?s=20

एटली पर पहले भी लगे हैं स्क्रिप्ट चुराने के इलज़ाम

ग़ौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एटली पर कहनी चोरी करने के इलज़ाम लगे हैं। इससे पहले भी निर्देशक दूसरी फ़िल्मों से कहानी चोरी कर चुके हैं। साल 2019 में जब उनकी फ़िल्म बिगिल रिलीज़ होने वाली थी, तो उस दौरान तेलुगु फ़िल्म निर्माता नंदी चिन्नी रेड्डी ने एटली पर उनकी फ़िल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाया था। वहीं इसके अलावा एटली पर साल 2016 और 2017 में भी फ़िल्मों की कहानियां चुराने के आरोप लग चुके हैं। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version