Home मनोरंजन Jawan: NGO में बच्चों का मनोरंजन करेंगे Shah Rukh Khan, इस फ़ाउंडेशन...

Jawan: NGO में बच्चों का मनोरंजन करेंगे Shah Rukh Khan, इस फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर करेंगे ये काम

Jawan को रिलीज़ हुए एक महीना होने जा रहा है ऐसे में फ़िल्म को लेकर दर्शकों क्रेज़ अब भी कम नहीं हुआ है। इस बीच ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स में यह खुलासा हुआ है कि शाहरुख़ ख़ान ने अपने मीर फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर ज़रूरतमंद बच्चों के लिए फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है।

0

Jawan: शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘जवान’ दुनियाभर में 1000 करोड़ का बंपर कलेक्शन करके बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। वहीं इसी ख़ुशी में शाहरुख़ ने एक बार फिर अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर आस्क एसएआरके सेशन का आयोजन किया, जिसमें उनके फैंस ने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान शाहरुख़ ने एक बड़ी खबर का खुलासा किया है जिसे सुनकर उनके फैंस उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं। 

Jawan को लेकर Shah Rukh Khan ने किया बड़ा खुलासा 

दरअसल हाल ही में आस्क एसएआरके सेशन के दौरान एक फैन ने Shah Rukh Khan से पूछा कि ‘Jawan’ की ऐतिहासिकता सफलता के बाद उनका चैरिटी करने के बारे में क्या विचार है? इस पर शाहरुख़ ने जवाब दिया “हां, मेरा पूरा परिवार यह कह रहा है। हम अपने सभी पार्टनर्स के साथ शुरुआत करेंगे जिनके साथ मीर फाउंडेशन हर किसी को फिल्म दिखाने के लिए काम करता है। एक मनोरंजनकर्ता होने के नाते अगर मैं उन सभी को मुस्कुराने पर मजबूर कर सकूं तो यह मेरे लिए सबसे अधिक संतुष्टि वाली बात होगी। अभी रेड चिलीज़ को बता रहा हूँ। इस विचार के लिए धन्यवाद।”

मीर फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर शाहरुख़ ने किया ये बड़ा काम 

वहीं अब ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Shah Rukh Khan ने अपने मीर फ़ाउन्डेशन के साथ मिलकर इस फैन से किये वादे को पूरा कर दिया है। खबरों के मुताबिक़ लगभग 3000 ज़रूरतमंद बच्चों के लिए Jawan की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई है। यह स्क्रीनिंग देश के लगभग 20 शहरों के सिनेमाघरों में रखी गई थी जहां ज़रूरतमंद बच्चों ने पहली बार फ़िल्म देखी। आपको बता दें कि Shah Rukh Khan का मीर फ़ाउंडेशन ज़रूरतमंद और बेसहारा बच्चों की मदद के लिए जाना जाता है। वहीं फ़िल्म की इस स्पेशल स्क्रीनिंग का उद्देश्य इन ज़रूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना और उनके दिलों में ख़ुशी फैलाना था। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version