Jawan Vs Salaar: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान‘ को रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। वहीं माना जा रहा है कि इस फिल्म को कमाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जहां एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म दमखम दिखा रही है लेकिन शाहरुख खान को साउथ सुपरस्टार की फिल्म स्कंदा ही नहीं बल्कि प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से भी टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज बरकरार है और ऐसे में यह कहना अभी काफी मुश्किल है कि ‘सालार‘ और ‘जवान’ में से बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल कौन दिखा पाती है। फिलहाल विदेश में भी इस फिल्म की डिमांड काफी बढ़ रही है।
बॉक्स ऑफिस पर किसका चलेगा जादू
यह बात सच है कि शाहरुख खान की भारत में एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और बॉलीवुड फैंस उन्हें देखना पसंद करते हैं। ‘पठान’ फिल्म के बाद उनके लिए क्रेज लगातार बरकरार है और जवान में भी वह एक्शन अवतार कर फैंस के दिलों को इंप्रेस करते हुए नजर आएंगे। वहीं हाल ही में ‘आदिपुरुष’ फिल्म में नजर आने वाले प्रभास भले ही जादू ना चला सके हो लेकिन उनकी फिल्म ‘सालार’ को लेकर लगातार क्रेज बरकरार है। माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएगी क्योंकि इस बिग बजट फिल्म को देखने के लिए लोग काफी बेकरार हैं।
‘सालार’ और ‘जवान’ की कमाई को लेकर सामने आए ये आंकड़े
जहां तक दोनों फिल्मों की बात करें तो एडवांस बुकिंग के मामले में यह दोनों एक दूसरे पर हावी हो रहे हैं। ‘जवान’ और ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग न सिर्फ अमेरिका में बल्कि विदेश में शुरू हो चुकी है। एक रिपोर्ट्स की माने तो ‘जवान’ दुनिया भर में 800 से 1200 करोड़ तक की कमाई कर सकती है तो वहीं ‘सालार’ इस रेस में आगे निकल जाएगी और यह करीब 1500 से 1800 करोड रुपए की कमाई करेगी। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर क्या ये आंकड़े सही साबित होते हैं।
एडवांस बुकिंग के मामले में इस फिल्म ने मारी बाजी
अगर एडवांस बुकिंग की बात करें तो प्रभास की फिल्म की बिक्री लगभग 3.19 करोड रुपए हैं। वहीं अब तक 13540 टिकट की बुकिंग हो चुकी है। फिलहाल फिल्म के रिलीज में एक महीने से ज्यादा का समय है और ऐसे में इसे लेकर इस तरह का क्रेज वाकई जवान के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। वहीं अगर शाहरुख खान की ‘जवान’ की बात करें तो अमेरिका में इसकी करीब 1.85 करोड रुपए की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
बिग बजट फिल्मों को लेकर है क्रेज बरकरार
जहां तक ‘जवान’ की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आने वाली है। वहीं इस फिल्म में कैमियो किरदार में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म करीब 300 करोड़ के बजट में बनी है। वहीं अगर ‘सालार’ फिल्म की बात करें तो यह 28 सितंबर को दस्तक देने वाली है। वहीं इस फिल्म में श्रुति हसन सहित कई स्टार्स नजर आएंगे जो करीब करीब 250 से 300 करोड़ के बजट में तैयार हुई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।