Jawan: इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाले शाहरुख़ खान अब जल्द ही फ़िल्म ‘जवान’ लेकर आ रहे हैं। फ़िल्म ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर है जिसमें किंग खान बाल्ड लुक में नज़र आएंगे। देश के हर कोने से शाहरुख़ के फैंस फ़िल्म देखने के लिए बेक़रार हैं। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में सरकार G-20 Summit के कारण सख़्त नियम लागू कर रही है जिसका असर फ़िल्म की ओपनिंग पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
क्या Shah Rukh Khan की ‘Jawan’ पर होगा G20 असर?
दरअसल Shah Rukh Khan की फ़िल्म ‘Jawan’ 7 सितंबर को दुनियाभर में भव्य रिलीज़ के लिए तैयार है। फ़िल्म की एडवांस बुकिंग इस महीने की शुरुआत में खोल दी गई थी जिसमें लोगों ने भर-भरकर फ़िल्म के टिकट ख़रीदे। इस दौरान फ़िल्म का सबसे ज़्यादा क्रेज़ राजधानी दिल्ली में देखने को मिला जहां लोग 2400 रुपये में Jawan के टिकट ख़रीदते नज़र आए। वहीं राजधानी दिल्ली में सरकार ने G-20 Summit के चलते सख़्ती करने के आदेश दिये हैं। इसी के चलते ऐसा माना जा रहा है कि Shah Rukh Khan की फ़िल्म को इससे थोड़ा नुक़सान हो सकता है।
दिल्लीवालों के लिए होंगे ये विशेष इंतज़ाम
Shah Rukh Khan की फ़िल्म ‘Jawan’ को देखने के लिए दिल्ली के लोग सबसे ज़्यादा उत्साहित हैं। इसी को देखते हुए सिनेमाघरों में फैंस के लिए विशेष इंतज़ाम किये गए हैं। मीडिया रिपोर्टिंग के अनुसार ‘Jawan’ देखने के लिए बेक़रार फैंस के लिए दिल्ली के कई सिनेमाघरों में सुबह 6 बजे से ही शो चला दिए जाएंगे। वहीं दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में फ़िल्म के 1 दिन में क़रीब 18 शो चलाए जाने की खबर भी सामने आ रही है।
आपको बता दें कि अब तक ‘Jawan’ के 4 लाख से भी ज़्यादा टिकट बिक चुके हैं। वहीं इसकी रिलीज़ के पहले दिन के सभी शो हाउसफ़ुल हो गए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि शाहरुख़ खान की यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई करके ‘पठान’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी। इसके साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या ‘Jawan’ के आने से ‘Gadar 2’ की कमाई पर असर पड़ेगा या नहीं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।