Jaya Kishori: मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर जया किशोरी (Jaya Kishori) को लोग किस कदर चाहते हैं इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि इस सब के बीच इंटरनेट पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जहां यूजर्स का एक वर्ग इस तस्वीर को सही बताते हुए जया किशोरी को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे AI जेनरेटेड बता रहे हैं। चौकाने वाली बात यह है कि खुद को मूवी क्रिटिक और ट्रेंड एनालिस्ट कहने वाले KRK ने भी फोटो के जरिए जया किशोरी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा बाबा बनना सबसे आसान काम है। हालांकि इस फोटो की सच्चाई क्या है।
क्या AI से बनी है Jaya Kishori की फोटो
दरअसल रेड ड्रेस में जया किशोरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बीते दिन काफी वायरल हुई। इस तस्वीर को देखने के बाद कुछ लोग ऐसे हैं जो जया किशोरी को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं और इसे डीपफेक फोटो बता रहे हैं। KRK के द्वारा शेयर किए गए इस फोटो की सच्चाई बताते हुए एक यूजर ने इसे AI जेनरेटेड बताया और इसके लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
KRK ने Jaya Kishori को लेकर किया तंज
वहीं कुछ लोग इसे सच मानकर जया किशोरी को ट्रोल करते हुए दिखे और इस लिस्ट में निश्चित तौर पर केआरके का नाम भी शुमार है। उन्होंने उनकी तस्वीर को शेयर करते हुए कहा ” यह उस वक्त का फोटो है जब मैडम फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहती थी फिर मैडम को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है।”
Jaya Kishori को ट्रोल करने वाले KRK को यूजर्स लगा रहे लताड़
एक यूजर का कहना है कि यह फोटो AI के द्वारा बनाया गया है और यह फोटो फेक है। ऐसे किसी महिला का अपमान करना महा पाप है। आप भी तो बॉलीवुड में हीरो बनने आए थे फिर क्या हुआ।” एक ने लिखा फेक फोटो शेयर करने के लिए एक केस तो आप पर भी बनता है।
वहीं एक फैन सपोर्ट में आया और उन्होंने कहा कथावाचक जया किशोरी की डीप फेक फोटो कल से वायरल की जा रही है। उन पर अभद्र टिप्पणी भी की जा रही है। जया किशोरी की अगर यह तस्वीर सही भी होती तब भी इतनी अभद्र टिप्पणी इतने अश्लील कमेंट ये जाहिल लोग इंसान हैं या राक्षस।
सुर्खियों में बनी रहती है Jaya Kishori
जहां तक बात करें जया किशोरी की तो उनके तमाम वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिसमें वह जिंदगी को लेकर बात करती हुई नजर आती है। लोग उन्हें पसंद भी करते हैं। सोशल मीडिया पर उनके तमाम मोटिवेशनल वीडियो चर्चा में होते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।