Thursday, December 19, 2024
HomeमनोरंजनK Global Heart Dream Awards 2023 में इन स्टार्स का रहा जलवा,...

K Global Heart Dream Awards 2023 में इन स्टार्स का रहा जलवा, BTS और Stray Kids ने फिर जीता दिल

Date:

Related stories

K Global Heart Dream Awards 2023: पिछले कुछ समय से कोरियन ड्रामा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इस इंडस्ट्री में कई नामी चेहरे हैं जो फैंस के चहेते बन चुके हैं। वहीं अपने स्टार्स को सम्मानित करने के लिए 10 अगस्त को ग्लोबल हार्ट ड्रीम अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन किया गया जिसमें कई नामी सेलेब्स शामिल हुए। इस अवॉर्ड सेरेमनी में क्रिकेट और बीटीएस को भी सम्मानित किया गया। पिछले कुछ समय से बीटीएस बैंड दुनियाभर में काफी चर्चा में है और यही वजह है कि इस अवॉर्ड सेरेमनी में भी उनका जलवा देखने को मिला। फिलहाल विनर की लिस्ट हम आपके सामने पेश कर रहे हैं आइए जानते हैं इस अवार्ड सेरेमनी में किसका रहा दबदबा।

यहां देखें विनर की पूरी लिस्ट

अवार्ड अवार्ड होल्डर
के ग्लोबल सर्वश्रेष्ठ कलाकारस्ट्रे किड्स
के ग्लोबल सर्वश्रेष्ठ संगीत पुरस्कारएस्पा, (जी)आई-डीएलई, आईवीई, ले सेसेराफिम, न्यूजींस
के ग्लोबल बेस्ट वर्ल्ड टूर अवार्डअतीज
के ग्लोबल रिपोर्टर चॉइस आर्टिस्ट अवार्डएनसीटी का तायॉन्ग
के ग्लोबल सुपर रूकी अवार्डबॉयनेक्स्टडोर, ज़िकर्स, ज़ीरोबेसोन
के ग्लोबल नेक्स्ट लीडर अवार्डएटीबीओ, ईपीईएक्स, सीक्रेट नंबर
पसंदीदा आइडल गर्ल ग्रुप लोकप्रियता पुरस्कारट्वाइस
पसंदीदा आइडल चौथी पीढ़ी का लड़का समूह लोकप्रियता पुरस्कारस्ट्रे किड्स
के ग्लोबल बेस्ट वोकल अवार्डकिम जे ह्वान
के ग्लोबल बेस्ट हिप हॉप अवार्डब्लॉक बी का ज़िको
के ग्लोबल बेस्ट रॉक अवार्डली सेउंग यून
के ग्लोबल म्यूजिक आइकन अवार्डएलेक्सा, चोको 1 और 2
वर्ल्डवाइड रूकी अवार्डहाई-फाई अन!कॉर्न
के ग्लोबल सर्वश्रेष्ठ निर्माता पुरस्कारयूं यंग रो
के ग्लोबल बेस्ट यूनिट अवार्डट्रेजर का टी5
के-पॉप श्रोता चयन पुरस्कारयुन्हा
के ग्लोबल बेस्ट ओएसटी अवार्डहेइज
पसंदीदा आइडल फैंडम डोनेशन अवार्डलिम यंग वूंग
पसंदीदा आइडल चौथी पीढ़ी की लड़की समूह लोकप्रियता पुरस्कारसीक्रेट नम्बर
पसंदीदा आइडल बॉय ग्रुप लोकप्रियता पुरस्कारबीटीएस
के ग्लोबल बेस्ट को-एड ग्रुप अवार्डकार्ड
के ग्लोबल बेस्ट म्यूज़िक वीडियो अवार्डद बॉयज, fromis_9
के ग्लोबल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कारएनहाइपेन, ब्लॉक बी का ज़िको
के ग्लोबल बेस्ट वर्ल्ड टूर अवार्डअतीज

कोरियन ड्रामा को लोग करते हैं काफी पसंद

गौरतलब है कि कोरियन ड्रामा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि आजकल कोरियन में कई फ़िल्में और सीरीज भी ओटीटी पर रिलीज की जा रही है। ऐसे में इस सेरेमनी में खास अंदाज में सभी स्टार्स को सम्मानित किया गया। कोरियन ड्रामा के फैंस काकी डिमांड में है और इन्हें दुनियाभर से काफी प्यार भी मिल रहा है। पहले बॉलीवुड और हॉलीवुड का दबदबा देखने को मिलता था लेकिन अब इस लिस्ट में कोरियन भी अपनी जगह बनाई है और फैंसी काफी पसंद भी करते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories