Kaanta Laga Web Series On ULLU: उल्लू की वेब सीरीज ‘कांटा लगा‘ (Kaanta Laga Web Series) के दूसरे पार्ट का ट्रेलर जारी किया गया है जो वाकई काफी खतरनाक है। इस ट्रेलर में साली अपने जीजा को काबू करने के लिए हर हद को पार करती हुई नजर आ रही है। आखिर क्या होगा इस कहानी का अंजाम जब पत्नी के सामने पति का खुलेगा राज? क्या वह कभी कर पाएंगी अपने पति को माफ? आइए जानते हैं आखिर क्या है इस वेब सीरीज में खास जिसकी वजह से कॉम्प्लिकेटेड हुई सीरीज की कहानी और इसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। कहने में दो राय नहीं है कि जिनी जैज (Jinnie Jazz) की बोल्डनेस फिलहाल चर्चा में है। आइए देखते हैं आखिर कब रिलीज हो रही है यह सीरीज।
Jinnie Jazz की Kaanta Laga Web Series On ULLU में क्या है कहानी में ट्विस्ट
‘कांटा लगा’ वेब सीरीज के पार्ट 2 के ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि कैसे अपने जीजा को अपनी तरह खींचने में महिला कोई कसर नहीं छोड़ती है। इस दौरान शीतल यानी जिनी जैज को इसकी खबर भी नहीं होती है कि उसका पति किसी और की गिरफ्त में आ रहा है। क्या होगा जब पति के अवैध रिश्ते का होगा खुलासा। इस वेब सीरीज में कई बोल्ड सीन्स ट्रेलर में ही दिखाई गई है जिसे देखने के बाद इतना तय है कि वेब सीरीज में जबरदस्त तड़का लगने वाला है।
आखिर कब रिलीज हो रही Jinnie Jazz की Kaanta Laga Web Series On ULLU
जहां तक इस वेब सीरीज की बात करें तो जिनी जैज शीतल के किरदार में नजर आ रही है तो आलिया घोष मधु के किरदार में दिख रही है। रितु राखी बनी हुई नजर आई। इस ट्रेलर के वीडियो को शेयर करते हुए उल्लू ने कैप्शन में लिखा, “शादी उसकी हो गई क्या इससे उसको प्यार है। कोई है षड्यंत्र या सचमुच की ही बीमार है। क्या इन दोनों के बीच का रिश्ता सुधर पायेगा। या जब आएगी अपने घर तो कोई नया राज सामने आएगा।” ‘कांटा लगा पार्ट 2’ के ट्रेलर को शेयर करते हुए बताया गया कि यह वेब सीरीज 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।