Kabli Pulao: बीते पिछले कुछ वक्त में एक बड़ी तादाद में लोग पाकिस्तानी ड्रामा शोज को देखना पसंद करती है, इनका क्रेज में भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. वहीं इनके शौकिनों के लिए एक बड़ी अपड़ेट सामने आई है, बता दें कि जल्द ही एक और पाकिस्तानी सीरियल काबुली पुलाव इंडियन टेलीविजन पर टेलीकास्ट होने जा रहा है इसे काफी पसंद भी किया गया है. जो लोग इस इसका लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए यह बड़ी खुशखबरी है. आइए जानते है कि इसे कबसे और किस चैनल पर देख सकेंगे.
क्या हो शो काबुली पुलाव की कहानी
आपको बता दें कि ड्रामा शो काबुली पुलाव की कहानी एक अफगानी प्रवासी युवती बारबीना और एक पंजाबी मध्यम उम्र के आदमी हाजी मुस्काख के इर्द-गिर्द बुना गया है जोकि एक दूसरे से मोहब्बत करने लग जाते हैं. वहीं इसे डायरेक्टर काशिफ निसार में डायरेक्ट किया है, इस शो को सभी ऑडियंस को ध्यान में रखकर फिल्माया गया है जोकि लोगों को पसंद आ सकती है.
कब से होगा टेलीकास्ट
मच अवेटेड पाकिस्तानी ड्रामा शो काबुली पुलाव को 11 नवंबर से हर रात 10 बजे इंडियन चैनल जिंदगी पर टेलिकास्ट किया जाने वाला है. इस शो का इंतजार ऑडियंस पिछले लंबे वक्त से कर रही थी जिसे अब जाकर खत्म किया जा रहा है. वहीं इसका एक प्रोमों भी जारी किया गया है जोकि खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
ड्रामा शो की स्टार कास्ट
अगर एक नजर इस शो की स्टार कास्ट पर डालें तो इसमें लीड रोल में एक्ट्रेस शबीना फारूख और एहतेशाम-उद-दीन मेन किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. इसके प्रोमो में कई सारे सवालों का जिक्र किया गया है जिनका जवाब सीरियल को देखने के बाद ही पता चल सकेगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।