Kailash Kher: सुरों के बादशाह कैलाश खेर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कैलाश खेर पर कुछ बदमाशों ने बोतल फेंकी। वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। फिलहाल कैलाश खेर को लेकर और कोई खबर सामने नहीं आ रही है। हम्पी सामारोह में गाने को लेकर गायक ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी।
यह है पूरा मामला
भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये,जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी #HampiMahotsav में आज @bandkailasa #KailasaLiveInConcert का शिवनाद गूँजेगा.आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला, @KarnatakaWorld @kkaladham pic.twitter.com/EuCkvhP17P
— Kailash Kher (@Kailashkher) January 29, 2023
कैलाश खेर ने ट्विटर पर लिखा था, “भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये,जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी #HampiMahotsav में आज @बंदकईलस #KailasaLiveInConcert का शिवनाद गूंजेगा। आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला।” वहीं फैंस इस कंसर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जब अचानक बदमाशों ने बोतल फेंकी तो गायक डरे नहीं और वह गाते रहे। वहीं पुलिस एक्शन में आ गई। मिली जानकारी के मुताबिक हम्पी उत्सव के समापन समारोह के दौरान कन्नड़ गीत नहीं गाने की वजह से गायक पर यह हमला हुआ।
कार्यक्रम में कैलाश खेर के अलावा कई सेलेब्स थे शामिल
बता दें कि सिंगिंग की दुनिया में कैलाश खेर ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने फैंस को कई नगमे दिए हैं। वहीं इस कंसर्ट की बात करे तो इस आयोजन में बॉलीवुड और कन्नड़ इंडस्ट्री से कई सेलेब्स शामिल हुए थे और उन्होंने अपने परफॉरमेंस दिए। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान वहां कन्नड़ सिंगर अर्जुन, जान्या, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भट मौजूद रहे वहीं हिंदी इंडस्ट्री से अरमान मलिक और कैलाश खेर जैसे सिंगर भी शामिल हुए थे।
Also Read: फिटनेस के लिए ये खास डाइट और प्लान है Kriti Sanon का सीक्रेट, वेट कम करने में है बेहद असरदार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।