Kalki 2898 AD: प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 AD का इंतजार कर रहे फैंस को बहुत जल्द तोहफा मिलने वाला है। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर तमाम खबरें आ रही है और ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी। नाग अश्विन के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म साइंस फिक्शन पर आधारित है जिसमें जमकर बवाल देखने को मिलेगा लेकिन एडवांस बुकिंग को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसे जानने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा।
उत्तरी अमेरिका में हुई इतने टिकट की बिक्री
गुरुवार को रिलीज होने वाली इस फिल्म की उत्तरी अमेरिका में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और रिपोर्ट के मुताबिक 77000 से अधिक टिकट बेची गई है इसके बाद 2.6 मिलियन डॉलर की बिक्री हो चुकी है। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
बढ़ाई गई टिकट की कीमत
पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर काफी क्रेज है और ऐसे में तेलंगाना सरकार ने कल्कि 2898 AD की टिकट प्राइस बढ़ा दी है। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया कि प्रभास कल्कि की फिल्म टिकट की कीमत में बढ़ोतरी, तेलंगाना सरकार ने अतिरिक्त शो को मंजूरी दी, इस महीने की 27 तारीख से 4 जुलाई तक आठ दिनों के लिए टिकट की कीमत बढ़ोतरी की अनुमति है। नियमित सिनेमाघरों में 70 रुपये और मल्टीप्लेक्स में 100 रुपये की बढ़ोतरी की अनुमति है।
कब है फर्स्ट डे फर्स्ट शो
27 जून को सुबह 5:30 बजे शो शुरू होने वाली है और ऐसे में फिल्म के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टिकट के एडवांस बुकिंग में भी काफी होड़ दिखाई देने वाली है क्योंकि लोग इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म है खास
जहां तक कल्कि 2898 AD के स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा दीपिका पादुकोण, प्रभास, दिशा पटानी कमल हासन जैसे स्टार्स नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में दस्तक देने के लिए तैयार है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।