Kangana Ranaut: जब कंट्रोवर्सी (Controversy) की बात आती है तो कंगना रनौत का नाम हमेशा टॉप पर होता है। वह किसी भी मुद्दे पर बेबाक होकर बयान रखने में पीछे नहीं रहती हैं और यही वजह है कि कभी-कभी वह मुसीबत में भी फंस जाती है। हाल ही में वह किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर कुछ ऐसा कह गई जिसके बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने के लिए तैयार है वहीं दूसरी तरफ कंगना को उनके बयान के लिए बीजेपी (BJP) से फटकार पड़ी है। इस सब के बीच कंगना ने एक पोस्ट में शायर साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi) के गाने को शेयर कर लोगों को कंफ्यूज कर गई कि आखिर Emergency एक्ट्रेस किस तरफ इशारा कर रही हैं।
Kangana Ranaut का देसी अंदाज
दरअसल इमरजेंसी एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह गोल्डन कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस साड़ी को उन्होंने पिंक ब्लाउज और ग्रीन बिंदी के साथ कंप्लीट टच देती नजर आई। वहीं बन हेयर स्टाइल के साथ इयररिंग्स से इस लुक में चार चांद लगा रही हैं। तस्वीरों में वह अपने चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल के साथ गजब एक्सप्रेशन देती दिख रही है।
Kangana Ranaut का कृप्टिक पोस्ट
तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना साहिर लुधियानवी के गाने से कुछ पंक्तियों को शेयर करती हुई नजर आई। उन्होंने लिखा, “ये महलों ये तख्तों ये ताजों की दुनिया, ये इंसान के दुश्मन समाजों की दुनिया, ये दौलत के भूखे रिवाजों की दुनिया, हर एक जिस्म घायल हर एक रूह पयासी, निगाहों में उलझे दिलों में उदासी, ये दुनिया है या आलम-ए- बदहवासी , जवान जिस्म सजते हैं बाज़ार बनके, यहां प्यार होता है व्यापार बनके, वफ़ा कुछ नहीं प्यार कुछ नहीं, यहाँ इंसान की कदर ही कुछ नहीं। ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है, ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है।”
Kangana Ranaut Farmer Protest बयान से BJP का किनारा
वही इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कंफ्यूज हो गए कि आखिर कंगना किस तरफ इशारा कर रही है जहां एक तरफ कंगना हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर बेबाक हुई थी। उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के पीछे चीन और अमेरिका जैसे बाहरी तत्व का हाथ था और किसानों की प्लानिंग बड़ी थी और वह पंजाब को बांग्लादेश बना देते। किसान आंदोलन के बीच लाशें लटकी थी और रेप हो रहे थे। वहीं कंगना के इस बयान पर जब विपक्षी दल ने निशाना साधा तब बीजेपी ने कंगना को फटकार लगाई और इस बयान को निजी कह दिया।
Kangana Ranaut Emergency को लेकर बवाल जारी
वहीं दूसरी तरफ कंगना अपनी फिल्म Emergency को लेकर भी लगातार चर्चा में है क्योंकि यह फिल्म विवादों में है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए सिख समुदाय को गलत दिखाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा कंगना पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह इस फिल्म के जरिए यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि इमरजेंसी के दौरान क्या स्थिति थी।
Kangana Ranaut ने Rahul Gandhi के लिए कहीं थी ये बात
कंगना पिछले कुछ समय से लगातार राहुल गांधी पर भी निशाना साध रही हैं। बीते दिन उन्होंने यहां तक कह दिया था कि Rhul Gandhi की सोच बहुत छोटी है कि वह इंदिरा गांधी को सिर्फ अपना दादी मानते हैं वह सिर्फ उनकी दादी नहीं बल्कि देश की प्रधानमंत्री थी।
Nepotism को लेकर भी Kangana Ranaut विवादों में
इस सबसे परे कंगना नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर भी लगातार मुखर रही है और वह स्टारकिड्स को निशाना साधने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। इसके अलावा उनकी Karan Johar के साथ दुश्मनी भी सुर्खियों में रही है लेकिन फिलहाल कंगना का यह पोस्ट चर्चा में है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।