Kangana Ranaut: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर लोगों के बीच एक अलग खुमार देखने को मिल रहा था। सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से धाकड़ एक्ट्रेस की यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली है और फिल्म में आपातकाल के दौरान की देश की स्थिति झलक दिखाई गई है। लेकिन यह फिल्म विवादों के बाद 6 सितंबर यानी आज रिलीज नहीं हो पाई। इस सबके बीच कंगना ने अपने दिल की बात सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताती हुई नजर आई और इस दौरान फैंस से खास अपील की है।
Kangana Ranaut ने Emergency को लेकर कहीं दिल की बात
Kangana Ranaut ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “भारी मन से यह घोषणा करती हूं कि मेरे निर्देशन में बनी इमरजेंसी स्थगित कर दी गई है। नई रिलीज की तारीख जल्दी घोषित की जाएगी आपकी समझ और धैर्य लिए धन्यवाद।” सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से इस फिल्म को फिलहाल के लिए रिलीज नहीं हो रही है। बता दें कि सेंसर बोर्ड पर निशाना साधने में ना कंगना पीछे है ना उनकी टीम।
Kangana Ranaut की Emergency पर आरोप
बता दें कि इस फिल्म में डायरेक्टर के तौर पर कंगना रनौत है तो वहीं फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलन्द सोमन, महिमा चौधरी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है।
क्या हुआ Kangana Ranaut की Emergency के साथ
गौरतलब है कि ‘इमरजेंसी’ को बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में कोई राहत नहीं मिली। सेंसर बोर्ड को फिल्म का प्रमाण पत्र देने को लेकर विचार करने की बात कही गई और 18 सितंबर तक की तारीख की गई है। ऐसे में लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए फिलहाल कम से कम दो हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा। पहले यह फिल्म 6 सितंबर यानी आज रिलीज होने वाली थी। सेंसर बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि उनके पास प्रमाण पत्र तैयार है लेकिन फिल्म के रिलीज के बाद विवाद और कानून व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका की वजह से यह प्रमाण पत्र नहीं जारी किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।