Home मनोरंजन KBC15 को चांद पर ले जाना चाहते हैं Amitabh Bachchan, कहा “यह...

KBC15 को चांद पर ले जाना चाहते हैं Amitabh Bachchan, कहा “यह सब जल्द ही सच होगा”

KBC15 टीवी के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक है जिसमें लोग क्विज़ खेलकर पैसे जीतते हैं। वहीं हाल ही में शो के नए एपिसोड में होस्ट Amitabh Bachchan ने चांद पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ खेलने की बात की है।

0
Google

KBC15: भारत का सबसे पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ पिछले महीने यानी 14 अगस्त को सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था। शो को हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। वहीं हाल ही में शो का नया एपिसोड प्रसारित हुआ है जिसमें अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को चांद पर ले जाने की बात की है। 

Amitabh Bachchan ने KBC15 में की एलोन मस्क की तारीफ

दरअसल रविवार को रिलीज़ हुए KBC15 के नए एपिसोड में शो के होस्ट Amitabh Bachchan ने हॉटसीट पर नए कंटेस्टेंट जसकरण सिंह का स्वागत किया। इस दौरान अमिताभ ने जसकरण के सामने सवाल रखा कि “इनमें से किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने खुद को एक्स लोगो के साथ रीब्रांड किया है?” फिर उन्होंने जसकरण के आगे 4  विकल्प रखे- ‘रेडिट, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर’, जिसपर जसकरण ने उनसे ट्वीटर के विकल्प पर ताला लगाने को कहा। वहीं जवाब सही है या ग़लत ये बताने से पहले अमिताभ ने ट्विटर के सीइओ एलोन मस्क की तारीफ़ करते हुए उन्हें अद्भुत व्यक्ति कहा।  

चांद पर खेलेंगे ‘कौन बनेगा करोड़पति’

Amitabh Bachchan ने एलोन मस्क के स्पेस प्रोजेक्ट की तारी फ करते हुए कहा कि “वह अद्भुत व्यक्ति हैं और नई-नई चीज़ों का आविष्कार करते रहते है। उन्होंने मान लिया है कि अगला आविष्कार स्पेस पर होगा और वहीं जाकर रहना होगा। जिस तरह की चीज़ें इस वक्त चल रही हैं, यह सब जल्द ही सच होगा और अगर ऐसा हुआ तो हम चांद पर बैठकर कौन बनेगा करोड़पति खेल रहे होंगे।”

ग़ौरतलब है कि पंजाब के एक छोटे से गाँव के रहने वाले 21 वर्षीय जसकरण सिंह KBC15 के पहले करोड़पति बने हैं, जिसे आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा। वहीं इस पॉपुलर गेम शो का प्रसारण सोनी टीवी पर सोमवार से रविवार रात 9 बजे होता है।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version