Keerthy Suresh: बेबी जॉन (Baby John) एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने रविवार को अपने फैंस को तोहफा देकर ईसाई रीति रिवाज से हुई शादी की झलक यहां सोशल मीडिया पर दिखाई है। कहने में दो राय नहीं है कि उन्हें देखने के बाद फैंस होश गंवा बैठेंगे। एक तरफ पति Antony Thattil के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री तो शादी के दौरान दोनों की बोल्ड तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इसमें वे एक साथ क्यूट बॉन्ड शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि कीर्ति सुरेश की ये तस्वीरें वाकई काफी खूबसूरत है।
Antony Thattil संग वेडिंग में फ्लोर लेंथ गाउन में Keerthy Suresh की दिखीं गजब की खूबसूरती
लगभग 15 साल के प्यार को मुकम्मल करते हुए कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाई है। जहां क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “।” इसके साथ उन्होंने व्हाइट इमोजी शेयर करती हुई नजर आई। पहली तस्वीर में कीर्ति सुरेश और उनके पति लिप लॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कीर्ति लॉन्ग फ्लोर लेंथ व्हाइट गाउन में खूबसूरत नजर आ रही है तो उनके पति भी उन्हें ट्विन करते हुए दिखे। इस फ्लोर लेंथ गाउन में कीर्ति किसी परी से कम नजर नहीं आ रही है। यह तस्वीर ड्रीमी है जिसे देखने के बाद आप भी प्यार लुटाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
Keerthy Suresh की फोटोज में Antony Thattil के साथ दिखा रोमांटिक अंदाज
एक तस्वीर में कीर्ति और उनके पति Antony Thattil एक दूसरे की हाथों को थामे हुए नजर आ रहे हैं और उनकी निगाहें एक दूसरे से हट नहीं रही है। एक और तस्वीर में अपनी दुल्हन को लेने आए Antony Thattil का जबर्दस्त अंदाज नजर आ रहा है। एक तस्वीर में कीर्ति और Antony Thattil अपने पेट डॉग पर प्यार लुटा रहे हैं. फिलहाल यह झलकियां सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोग इन तस्वीरों को देखने के बाद कायल हो गए हैं. हमारी तरफ से कीर्ति सुरेश शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।