Keerthy Suresh: अभी कुछ समय से ‘बेबी जॉन’ (Baby John) एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में थी। आखिरकार कीर्ति दुल्हनिया बन गई है और उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड Antony Thattil से शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर खुद उन्होंने तस्वीरों को शेयर कर फैंस को तोहफा देती हुई दिखी। कहने में दो राय नहीं है कि गोवा में शादी रचाने वाली कीर्ति की ये तस्वीर काफी खूबसूरत है और इसमें साउथ इंडियन ब्राइडल का अंदाज देखने लायक है। सोशल मीडिया पर फोटोज को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। आइए देखते हैं यहां खास झलक।
अयंगर रीति-रिवाज से हटके अंदाज में दुल्हन बनी Keerthy Suresh
कीर्ति सुरेश ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ” #fortheloveofnyke।” अयंगर रीति-रिवाजों के अनुसार यह शादी संपन्न हुई और एक्ट्रेस का ब्राइडल अंदाज भी हटके दिखा। बेबी जॉन एक्ट्रेस येलो और ग्रीन ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखीं जिसके साथ उन्होंने एक साइड बन भी बनाया हुआ था जिसमें गजरे से हुआ स्टाइलिश लुक देती हुई नजर आई। मांगटीका, गले में हार और गोल्डन ईयररिंग से वह अपने इस लुक को कंप्लीट टच दे रही है। डार्क आई मेकअप के साथ मिनिमल ब्राइडल मेकअप में कीर्ति खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।
Thalapathy Vijay भी हुए जश्न में शामिल तो Keerthy Suresh को Raashii Khanna ने दी बधाई
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और बधाई देते हुए नहीं थक रहे हैं फोटोस को कुछ देर में डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और राशि खन्ना ने भी बधाई दी है बता दे कीर्ति सुरेश की शादी में Thalapathy Vijay भी पहुंचे थे जहां से उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
15 साल बाद एक हुए Keerthy Suresh और Antony Thattil
रिपोर्ट के मुताबिक Antony Thattil और कीर्ति सुरेश एक दूसरे को लगभग 15 साल से जानते हैं। हाई स्कूल से दोनों एक साथ रहे हैं।निश्चित तौर पर बचपन का प्यार मुकम्मल हुआ और वे आखिरकार एक हो चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कीर्ति सुरेश 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आएंगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।