Thursday, December 19, 2024
HomeमनोरंजनKhatron Ke Khiladi 14 में भिड़े बिग बॉस के 2 रनर अप,...

Khatron Ke Khiladi 14 में भिड़े बिग बॉस के 2 रनर अप, तीखे तेवर में नजर आए आसिम रियाज ने अभिषेक को दी खुली टक्कर

Date:

Related stories

Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर लोग कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार। ऐसे में शो के हर प्रोमो वीडियो पर लोग प्यार लुटाने पर मजबूर हो रहे हैं और लोगों की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है। इस सब के बीच एक और प्रोमो वीडियो चर्चा में है जहां बिग बॉस के दो रनर अप की खुली भिड़ंत होने वाली है। यह वीडियो आपको बिग बॉस के घर की याद दिलाएगा जब असिम रियाज का सामना सिद्धार्थ शुक्ला से होता था तो अभिषेक कुमार भी हर कंटेस्टेंट से टक्कर लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। आइए देखते हैं क्या है इस प्रोमो वीडियो में खास।

वीडियो देख लोग हुए एक्साइटेड

जहां तक इस प्रोमो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि आसिम रियाज यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि झुंड को टक्कर देना मैं बहुत अच्छे से जानता हूं। मैंने झुंड कई संभाले हैं। मुझे डर है कि ये शो को छोड़कर ना चले जाए। वहीं अभिषेक कुमार बीच में रोकने की कोशिश करते हैं तो आसिम अपने तेवर में आ जाते हैं और वह अभिषेक कुमार के साथ खुलकर भिड़ने लगते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आप काफी एक्साइटेड हो जाएंगे क्योंकि दोनों बिग बॉस के रनर अप रह चुके हैं।

एक-दूसरे से भिड़े अभिषेक और आसिम

असिम रियाज अभिषेक कुमार को औकात में रहने के लिए कहते हैं तो अभिषेक भी पीछे नहीं आते हैं और वह जमकर सामना करते हैं। इस दौरान आसिम अभिषेक को टक्कर मार देते हैं। गौरतलब है कि आसिम बिग बॉस 13 में नजर आ चुके हैं। वहीं बिग बॉस 17 के रनर अभिषेक कुमार रहे थे। दोनों को फैन काफी पसंद करते हैं।

अभिषेक का कृष्णा के साथ फ्लर्ट

बता दें कि इस बार खतरों के खिलाड़ी में कई नामी चेहरे दिखाई देने वाले हैं। इस बार रोहित शेट्टी के शो में निमृत कौर आहुलवालिया, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, आसिम रियाज, शिल्पा शिंदे, सुमोना चक्रवर्ती जैसे सितारे स्टंट के साथ खेलते दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कृष्णा श्रॉफ के साथ फ्लर्ट करते हुए अभिषेक कुमार नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह कृष्णा को शायरी से इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं। बता दें कि शो 27 जुलाई से जिओ सिनेमा और कलर्स पर आप इंजॉय कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories