KKK13: बिग बॉस 16 में अपनी क्यूटनेस और नटखट अंदाज़ के लिए पॉपुलर हुए अब्दु रोज़िक के भारत में लाखों फैंस हैं। तजाकिस्तान के मशहूर सिंगर अब्दु ने अपने छोटे आकार और साफ़ व्यक्तित्व के चलते आज भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं अब अब्दु एक बार फिर अपनी क्यूटनेस के साथ अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए रोहित शेट्टी के शो ‘ख़तरों के खिलाड़ी 13’ में दिखाई देंगे।
KKK13 में हुई Abdu Rozik की एंट्री
सोमवार को कलर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार प्रोमो रिलीज़ किया है जिसमें Abdu Rozik रोहित शेट्टी के शो KKK13 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेते दिख रहे हैं। इस वीडियो में अब्दु एक कांच के बॉक्स में लेटे हुए हैं जिसमें थोड़ा पानी भरा हुआ है। जैसे ही अब्दु इस बॉक्स के अंदर जाते हैं तो पीछे से कुँच लोग बड़े-बड़े और ख़तरनाक अजगर उनके आसपास पानी में डाल देते हैं जिन्हें देखकर अब्दु डर के मारे ज़ोर-ज़ोर से चीखने लगते हैं।
Abdu Rozik को इस तरह चिल्लाता देख वहां मौजूद कन्टेस्टेंट हंसने लगते हैं। इस दौरान अब्दु उन पर अजगर छोड़ने वाले व्यक्ति से कहते हैं कि यह मेरे गले तक आ रहे हैं। यह सुनकर वहां खड़े के कन्टेस्टेंट में से कोई अब्दु से उन्हीं का फेमस डायलॉग कहता है “वैरी चालाक ब्रो” जिसपर अब्दु तुरंत एक ऐसा जवाब देते हैं जिसे सुनकर शो के होल्ट रोहित शर्मा के साथ-साथ सभी कन्टेस्टेंट का हंस-हंस के बुरा हाल हो जाता है। अब्दु कन्टेस्टेंट द्वारा किये गए कमेंट पर कहते हैं कि “तुम एक बार अंदर आओ फिर पता चलेगा कितना चालाक ब्रो”।
फैंस को आई बिग बॉस की याद
KKK13 का यह नया प्रोमो देखकर Abdu Rozik के फैंस काफ़ी उत्साहित हैं और उनके लिए कमेंट सेक्शन में अच्छी-अच्छी बातें कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा “हमने तुम्हें बहुत याद किया अब्दु”। दूसरे यूज़र ने लिखा “इतना छोटा सा तो है अब्दु, सांप के पीछे गायब हो जायेगा”। तीसरे यूज़र ने कमेंट किया “अब्दु को देखकर बहुत अच्छा लगा”। इसी बीच कुछ लोग अब्दु की एंट्री को बिग बॉस से जोड़ रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा “KKK13 का नाम बिग बॉस करदो वही अच्छा लगेगा। अनफेयर बिग बॉस, अब KKK भी”। दूसरे यूज़र ने कमेंट किया “और कोई नहीं मिला क्या?” तीसरे ने लिखा “अब यहां भी मंडली बनेगी”।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।