Thursday, December 19, 2024
HomeमनोरंजनKolkata Rape Case: इंसाफ की लड़ाई में विदेश से प्रियंका चोपड़ा ने...

Kolkata Rape Case: इंसाफ की लड़ाई में विदेश से प्रियंका चोपड़ा ने उठाई आवाज, सुहाना सहित इन सितारों ने भी की न्याय की मांग

Date:

Related stories

Kolkata Rape Case: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ जो हुआ उसे जानने के बाद लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इंसाफ की मांग में हर तरफ प्रदर्शन और गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं इस सबके बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपनी आवाज बुलंद करने में पीछे नहीं है और ऐसे में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी सामने आई है। उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई है। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा के अलावा किंग खान की लाडली सुहाना खान और ऋतिक रोशन से लेकर ट्विंकल खन्ना तक का नाम शुमार है जो इस मामले में मुखर हुए हैं। आइए जानते हैं।

प्रियंका ने कहीं ये बात

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बारे में अपनी बात कही है। उन्होंने प्रदर्शन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अगर आप नहीं बोलोगे तो उसके लिए कौन बोलेगा।”

सुहाना का फूट पड़ा गुस्सा

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने लिखा, “हम अच्छा डिजर्व करते हैं हम अच्छे के लिए लड़ाई लड़ना जारी रखेंगे क्योंकि कोई भी कुछ भी कभी भी महिलाओं की एजेंसी और गरिमा को खत्म करने में सक्षम नहीं होना चाहिए।”

भारी दिल और गुस्से वाली आत्मा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसके कैप्शन में लिखा, “भारी दिल और गुस्से वाली आत्मा। आज शुभकामनाएं देने का मन नहीं किया जबकि हम अपनी आजादी के 78 वर्ष का जश्न मनाते हैं और इस बात पर गर्व महसूस करते हैं कि हम विश्व स्तर पर एक देश के रूप में कितना आगे आ गए हैं। यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है भयावह हकीकत की महिलाएं आज भी अपने देश में सुरक्षित नहीं है। इन कृतियों को अंजाम देने वाले लोगों में बिल्कुल भी डर नहीं है और आज भी पीड़ित होने का दोष महिला को ही दिया जाता है। जब तक तेज न्याय कड़ी सजा और इससे भी महत्वपूर्ण बात कि बेहतर परवरिश नहीं होगी कुछ भी नहीं बदलने वाला है। क्या हम वास्तव में स्वतंत्र हैं जब हमारी बुनियादी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।”

ऋतिक रोशन ने भी किया पोस्ट

वहीं ऋतिक रोशन ने भी एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “हां हमें एक ऐसे समाज में विकसित होने की जरूरत है जहां हम सभी समान रूप से सुरक्षित महसूस करें। लेकिन इसमें दशकों लगने वाले हैं। उम्मीद है कि यह हमारे बेटे और बेटियों को संवेदनशील और सशक्त बनाने के साथ होगा। अगली पीढ़ियां बेहतर होंगी। हम वहां पहुंचेंगे। आखिरकार। लेकिन अंतरिम में क्या? अभी न्याय इस तरह के अत्याचारों पर कड़ी रोक लगाना होगा। और ऐसा करने का एकमात्र तरीका ऐसी सजा है जो इतनी कठोर हो कि ऐसे अपराधियों से डर जाए। हमें यही चाहिए। शायद? मैं अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं और मैं उन सभी डॉक्टरों के साथ खड़ा हूं जिन पर कल रात हमला किया गया।।”

ट्विंकल खन्ना हुई भावुक

इस मामले में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी एक पोस्ट शेयर किया उन्होंने लिखा, “इस ग्रह पर, इस देश में पचास साल हो गए हैं और मैं अपनी बेटी को वही सब सिखा रही हूं जो मुझे बचपन में सिखाया गया था। अकेले मत जाओ – पार्क में, स्कूल में, समुद्र तट पर। किसी भी पुरुष के साथ अकेले मत जाओ यहां तक कि वह तुम्हारे चाचा हो कजिन हो या फिर दोस्त। अकेले ना सुबह जाओ ना शाम में जाओ और रात में तो बिल्कुल मत जाओ अकेले मत जाओ यदि किंतु जब लेकिन कोई मैटर नहीं करता है। अकेले मत जाओ क्योंकि तुम वापस कभी नहीं आ पाओगी।”

आयुष्मान खुराना का कविता

इस मौके पर आयुष्मान खुराना ने एक कविता लिखा है जिसे उन्होंने खुद अपनी आवाज दी है। कहने में दो राय नहीं है इसे सुनने के बाद कोई भी इमोशनल हो जाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories