Home मनोरंजन Lata Mangeshkar Birth Anniversary:पीएम मोदी ने लता जी को कुछ ऐसे किया...

Lata Mangeshkar Birth Anniversary:पीएम मोदी ने लता जी को कुछ ऐसे किया याद, ‘दीदी’ की यह इच्‍छा रह गई थी अधूरी और उन्‍हें था मलाल!

Lata Mangeshkar Birth Anniversary: लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी पर पीएम मोदी उन्हें खास अंदाज में याद करते हुए नजर आए और इस दौरान उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि देते दिखे। यह बात सच है कि सब कुछ होने के बावजूद लाखों दिलों की मालकिन लता की अधूरी ख्वाहिश जगजाहिर है। वह किसी समय में बेइंतहा मोहब्बत में थी लेकिन उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई।

0

Lata Mangeshkar Birth Anniversary: आज स्वर कोकिला इस दुनिया में नहीं है लेकिन अगर वह होती तो आज अपना 94वां जन्मदिन मना रही होती। इस खास दिन पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं और उनकी कई अनगिनत कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा में है। स्वर कोकिला का दुनिया को अलविदा कहना फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था और उसे काले दिन को लोग कभी नहीं भूल सकते। वहीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी उन्हें खास अंदाज में याद करते हुए नजर आए। गानों और आवाज से लोगों के बीच अपनी अलग एक पहचान बना चुकी लता की जिंदगी में कई अधूरे सपने थे जिसे वह चाह कर भी नहीं पूरा कर पाई। बर्थ एनिवर्सरी के इस मौके पर आइए जानते हैं लता की जिंदगी के कुछ अनसुनी कहानियां।

लता को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लता दीदी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। भारतीय संगीत में उनका योगदान दशकों तक फैला है जिसे एक शाश्वत प्रभाव पैदा किया। उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने गहरी भावनाएं पैदा की और हमारी संस्कृति में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा।”

लता की ये अधूरी ख्वाहिशें

बता दें कि लता मंगेशकर की अधूरी ख्वाहिश की अगर बात करें तो यह सच है कि उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई। लेकिन उनकी एक ख्वाहिश अधूरी रह गई। इस बारे में खुद लता मंगेशकर ने जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि “अगर मैं रियाज़ करती बैठकर तसल्ली सिखती तो शास्त्रीय गायिका बन सकती थी। मुझे रियाज ना करने का दुख है।” इसके अलावा लता ने खुद बताया था कि वह उस्ताद बड़े गुलाम अली खान के साथ गाना गाना चाहती हैं लेकिन वह नहीं कर सकी।

अधूरी रह गई थी प्रेम कहानी

लता मंगेशकर ने कभी किसी से शादी नहीं की लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें किसी से प्यार नहीं हुआ लेकिन यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई। शायद यही वजह है कि उन्होंने अंत तक शादी नहीं की। अगर रिपोर्ट्स की माने तो लता मंगेशकर डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से बेइंतहा मोहब्बत करती थी लेकिन उनके प्यार के बीच राजघराने का वसूल आ गया। राज ने अपने माता-पिता से यह वादा किया कि वह किसी आम लड़की से शादी नहीं करेगा और ऐसे में यह प्रेम कहानी पूरी नहीं हो सकी। वहीं लता मंगेशकर का कहना है कि घर की जिम्मेदारी होने की वजह से वह कभी शादी नहीं की थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version