Laughter Chefs Season 2: ह्यूमर और कॉमेडी के तड़के वाला शो लाफ्टर शेफ जल्द ही अपने नए सीज़न के साथ जल्द ही दर्शकों के बीच आएगा। पहले सीज़न के ग्रैन्ड सक्सेस के बाद दर्शक लगातार इसके सीज़न 2 की मांग कर रहे थे। खबरो से मिली जानकारी के अनुसार मेकर्स ने अपने दर्शकों की मांग को नज़र में रखते हुए इसका सीज़न 2 जल्द ही ला लकते है। खबर है कि नए सीजन में Bigg Boss फेम एल्वीश यादव (Elvish Yadav) और रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) और कई दिग्गज कलाकार नज़र आ सकते है। आज हम आपको बताएंगे कि लाफ्टर शेफ के सीज़न 2 (Laughter Chefs Season 2) में कौन से कलाकार कराएंगे आपका मनोरंजन
Laughter Chefs Season 2 में Elvish Yadav और Rubina Dilaik आएंगे नज़र
लाफ्टर शेफ के पहले सीज़न के ग्रैन्ड सक्सेस के बाद लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 (Laughter Chefs Season 2) जल्द ही आने वाला है. नए साल के आने की खुशखबरी के बीच फैन्स के लिए ये खबर किसी ट्रीट से कम नही है। लाफ्टर शेफ के पहले सीज़न में सुदेश लहरी, निया शर्मा, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी, रीम शेख, अली गोनी नज़र आए थे। वहीं शो के पहले सीज़न में होस्ट भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह के बीच खुब मस्ती देखी गई थी। इन तमाम कलाकारों के अनोखे कुकींग स्टाईल ने दर्शकों का खुब मनोरंजन किया था। साथ ही टीआरपी के कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े थो। वहीं अब खबर है कि शो के दूसरे सीज़न में Bigg Boss फेम एल्विश यादव (Elvish Yadav) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के साथ कई कलाकार अपना जलवा दिखाते नज़र आएंगे।
एल्विश और रुबीना के अलावा ये कलाकार भी आ सकते है नज़र
मिली जानकारी के अनुसार लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chefs Season 2) में Bigg Boss फेम एल्विश यादव (Elvish Yadav) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के अलावा अभिषेक कुमार, मल्लिका शेरावत और बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक को फाइनल किया गया है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई हाै। जानकारी के लिए बता दे कि लॉफ्टर शेफ का पहला सीजन साल 2024 के जून में शुरु हुआ था। 4 आक्टुबर को शो का आखिरी एपिसोड पेश किया गया था। शो के आखिरी एपिसोड ने सभी कलाकारों को भावुक कर दिया था। साथ ही दर्शक भी इस शो के खत्म होने पर दुख जता रहे थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।