Leo: साउथ के सुपर स्टार विजय की अपकमिंग फिल्म लियो 19 अक्टूबर पर रिलीज होने के लिए तैयार है और अब तमिलनाडु सरकार ने भी फिल्म की प्रोडक्शन टीम को अच्छी खबर दे दी है। हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर को भी तमिलनाडु सरकार ने सुबह के शो के लिए अनुमति प्रदान की थी जिससे सिनेमाघर एक दिन में पांच शो चला सके। बता दें, नियमों के अनुसार अभी सिनेमाघरों को एक दिन में सिर्फ चार शो चलाने की अनुमति है और अगर फिल्म के शो बढ़ाने है या स्पेशल स्क्रीनिंग करनी हो तो मेकर्स को सरकार से अनुमति लेना आवश्यक है।
स्क्रीनिंग का समय
अब फिल्म लियो के शो सुबह 7 से आठ बजे से भी शुरू किए जा सकते है। बात करें फिल्म की तो माना जा रहा है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर जबरदात हाइप बनी हुई है और माना जा रहा है कि फिल्म कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन कर सकती है। फिल्म विश्लेषक इस फिल्म को पहले ही एक बड़ी हिट बता चुके है और विजय को फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब फिल्म लियो के फर्स्ट डे फर्स्ट शो की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
दुनियाभर में है फिल्म को लेकर क्रेज
बता दें फिल्म को ये अनुमति अभी फिलहाल 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक ही दी गई है। साथ ही बता दें, फिल्म का प्रीमियर 19 अक्टूबर को सुबह 4 बजे होगा। फिल्म का पहले शो अमेरिका के यूएस में होगा और इस फिल्म की वर्ल्डवाइड रिलीज को लेकर काफी तैयारियां की गई है। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनग राज ने किया है और विजय के साथ फिल्म में प्रिया आनंद, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैथ्यू थॉमस और मंसूर अली खान मुख्य किरदारों में नजर आयेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।