Monday, November 18, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: नोरा फतेही और सनी लियोनी के नाम पर झांसा देने...

Lucknow News: नोरा फतेही और सनी लियोनी के नाम पर झांसा देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Date:

Related stories

Lucknow News: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi), सनी लियोन (Sunny Leone) और टाइगर श्रॉफ के नाम पर चैरिटी शो कराने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी (Duping Crore of rupees) करने वाले मास्टरमाइंड का खुलासा हो गया है। जी हां, लखनऊ का यह मामला फिलहाल सुर्खियों में है और ऐसे में लोग काफी चौंक गए हैं। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि 12वीं पास यह शख्स इतने बड़े ठगी का मास्टरमाइंड निकलेगा लेकिन इस मामले के खुलासे के बाद लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई है। लाइव कंसर्ट के नाम पर यह गिरोह लोगों से करोड़ों रुपए वसूल चुके हैं लेकिन एसटीएफ (STF action) के हाथों से वह बच नहीं सके और अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

यह है पूरा मामला

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लाइव कंसर्ट के लिए यह गिरोह लोगों से पैसे वसूलते थे और फिर उन्हें झांसा देकर छोड़ देते थे। ऐसे में अब तक इस मामले में तीन आयोजक गिरफ्तार (three organizers arrested) हो चुकी है और फिलहाल इसकी तह तक की जांच जारी है। अगर इस बारे में पूरी तरह से बात करें तो कहा जा रहा है कि श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से नवंबर 2022 में इकाना स्टेडियम में गुरु रंधावा, टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी सचेत परंपरा और नोरा फतेही के नाम पर लाइव कराने के लिए लाखों रुपए के टिकट बेचे गए थे।

करीब 9 महीने से जारी थी छानबीन

फाइनेंसर से इस शो को कराने के लिए करोड़ों रुपए (fraud of crores) लिए गए थे और इसकी तारीख भी तय कर दी गई थी। तय तारीख से पहले ही करीब 9 करोड रुपए लेकर ये आरोपी फरार हो गए थे। वह इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें विराज त्रिवेदी, समीर कुमार और जयंतीभाई डेरावालिया का नाम शामिल किया गया था। ऐसे में फरार चल रहे आरोपियों की छानबीन जारी थी और यूपी पुलिस (UP police) एक्शन में रही है।

जल्द मिलेगी आरोपियों को जेल की सजा

इस बारे मे स्पेशल टास्क फोर्स एएसपी विशाल बिक्रम सिंह ने जानकारी दी है और कहा है कि यह आरोपी पिछले 9 महीने से फरार चल रहे थे। 27 जुलाई को आरोपी विराट और जयंतीभाई को पुणे से गिरफ्तार किया गया है तो समीर को अहमदाबाद से दबोचा गया। वहीं तीनों को अब ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ वापस लाया गया है और उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। अब इन्हें जेल भेज दिया जाएगा और इस मामले में जांच की जाएगी।

सिर्फ 12वीं पास है मास्टरमाइंड

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी ने फाइनेंसर को यह झांसा दिया था कि शो होने के बाद वह उसका डेढ़ गुना रकम वापस करेंगे। वहीं मास्टरमाइंड विराट ने बताया है कि वह 12वीं पास है और फिलहाल कोरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर करीब 7 साल से काम कर रहा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories