Maharaj: आमिर खान के लाडले जुनैद खान नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘महाराज‘ से डेब्यू कर चुके हैं लेकिन डेब्यू फिल्म में ही वह अपना जादू दिखाने में कामयाब हुए। जुनैद की फिल्म लोगों के बीच शुरुआत से ही चर्चा में है। पहले आमिर खान के बेटे के तौर पर फिल्म में आने को लेकर हुआ सुर्खियों में रहे तो उसके बाद इस फिल्म को लेकर उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा। जुनैद ने एक इंटरव्यू में बताया कि 2 साल पहले वह अपने पिता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से डेब्यू करने वाले थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। देर भले ही हुई हो लेकिन अपनी डेब्यू से ही जुनैद छा गए हैं। आइए जानते हैं कैसे।
नेटफ्लिक्स पर इस नंबर पर ट्रेंड कर रही महाराज
बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म महाराष्ट्र नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है और यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। अपनी डेब्यू फिल्म से ही जुनैद मिस्टर परफेक्शनिस्ट को टक्कर देने के लिए आ गए हैं। अब वह इंडस्ट्री में क्या धमाल मचाते हैं यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। जहां तक महाराज फिल्म की बात करें तो यह एक हिस्टोरिकल रिलीज है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में जुनैद खान के अलावा जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे, शर्वरी जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं।
विवादों में आई थी महाराज
एक वक्त था जब उनकी फिल्म महाराज को लेकर वैष्णव संप्रदाय के लोगों ने खूब विरोध किया था। यहां तक कि फिल्म को बैन करने तक की भी मांग कर दी गई थी। लोगों का कहना था कि वैष्णव धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। फिल्म को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी और इसकी रिलीज के खिलाफ याचिका भी दायर की गई। खैर इन सब से आगे निकल कर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।