Home मनोरंजन Mahira Khan को शाहरुख़ खान की इस फ़िल्म के कारण हुआ मानसिक...

Mahira Khan को शाहरुख़ खान की इस फ़िल्म के कारण हुआ मानसिक तनाव, कहा ‘मेरा विश्वास टूट गया’

Mahira Khan, जिन्होंने साल 2017 में शाहरुख़ खान की फ़िल्म रईस के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, ने बताया कि इस फ़िल्म को मिली नकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण उनका मानसिक स्वास्थ्य ख़राब हुआ था। उन्होंने बताया कि इस वजह से वह बायपोलर डिसऑर्डर जैसी बिमीरी से जूझ रही हैं।

0
Google

Mahira Khan: पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में चल रही हैं। खबरों की मानें तो अभिनेत्री जल्द ही अपने बॉयफ़्रेंड के साथ शादी करने वाली हैं। हालांकि अभी तक अभिनेत्री ने इस खबर की पुष्टि तो नहीं की है। मगर हाल में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए यह बताया है कि वह काफ़ी समय से बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रही हैं।   

शाहरुख़ खान की इस फ़िल्म ने बिगाड़ा Mahira Khan मानसिक स्वास्थ्य 

पाकिस्तान फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री Mahira Khan ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से उनकी मानसिक स्वास्थ्य ख़राब रहने लगा जिसकी वजह से उन्हें बायपोलर डिसऑर्डर जैसी बीमारी हुई। माहिरा ने बताया कि शाहरुख़ खान की फ़िल्म रईस को मिली प्रतिक्रिया की उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा। अभिनेत्री ने बताया कि “उस वक्त फ़िल्म को मिली प्रतिक्रिया ने मेरे अंदर छिपे डिप्रेशन को बाहर निकाल दिया। वह मेरे लिए बहुत मुश्किल भरा समय था। उस वक्त मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मुझ पर किसी ने हमला कर दिया हो। भारतीय चैनलों लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे थे। मुझे घटिया ट्वीट और कमेंट्स दिख रहे थे”। 

आपको बता दें कि Mahira Khan ने साल 2017 में शाहरुख़ खान की फ़िल्म रईस के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वहीं दर्शकों और समीक्षकों से भी फ़िल्म को नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रहीं थी। इसके अलावा उसी साल Mahira Khan की बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। इस तस्वीर में अभिनेत्री को रणबीर के साथ सिगरेट पीते देखा गया था। इतना ही नहीं इसके बाद से दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबरें भी आईं थी। 

इन्हीं सब के बारे में बताता हुए अभिनेत्री ने कहा “वह एक ऐसा समय था जब मेरा विश्वास टूट गया और मुझे इस हद तक चिंता होने लगी कि एक दिन मुझे घबराहट का ऐसा दौरा पड़ा कि मैं बेहोश हो गई। इसके बाद मैं पहली बार थेरेपी के लिए गई। मैंने चिकित्सकों से इलाज कराया लेकिन उससे भी मुझे कोई फ़ायदा नहीं हुआ। वह साल मेरे लिए बहुत कठिन था। मैं रात को सो नहीं पाती थी और मेरे हाथ कांपते थे”।

उरी हमले से बढ़ी मुश्किलें 

Mahira Khan ने आगे साल 2016 में कश्मीर में उरी पर हुए हमले पर बात करते हुए बताया कि इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और ज़्यादा बिगड़ गए। अभिनेत्री ने कहा “मैंने रईस की शूटिंग पूरी कर ली थी और सब कुछ सही चल रहा था। मगर तभी अचानक उरी हमले की खबर सामने आई। इसके राजनीतिक क्षेत्र को हिला कर रख दिया। भारत के साथ तो हर मुद्दा राजनीतिक होता है। मैं डरी नहीं थी, लेकिन मुझे धमकियां मिल रही थीं। लगातार लोग ट्वीट कर रहे थे, मुझे फ़ोन आते थे जो बहुत डरावने होते थे। मुझे केवल एक ही चीज़ चाहिए थी कि चाहे मैं भारत जाकर फ़िल्म को प्रोमोट नहीं कर पाऊं लेकिन मैं चाहती थी कि यह पाकिस्तान में भी रिलीज़ हो, क्योंकि मैं जानती थी कि लोग इसे देखने ज़रूर जाएंगे। पाकिस्तान के लोग शाहरुख़ को बहुत चाहते हैं”।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version