Main Atal Hoon Review:बॉलीवुड फिल्म ‘मैं अटल हूं ‘ (Main Atal Hoon) को आज भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के जीवन पर आधारित बायोपिक है। जिसमें उनके पूरे राजनैतिक जीवन को दिखाया गया है। किस तरह से देश के वो 3 बार प्रधानमंत्री बने और कैसे उन्होंने अपने व्यक्तित्व से विरोधियों का दिल जीता इसे बखूबी खूबसूरती से दिखाय गया है।
‘मैं अटल हूं ‘ (Main Atal Hoon) फिल्म आज हुई रिलीज
इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका Pankaj Tripathi ने निभाई है। उन्होंने हमेशा की तरह अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में उस समय के बड़े नेता आडवाणी और सुषमा स्वराज को भी दिखाया गया है।
‘मैं अटल हूं ‘ (Main Atal Hoon) के मुख्य कलाकार
इस फिल्म में मुख्य किरदार के रुपए में पंकज त्रिपाठी , एकता कौल , पीयूष मिश्रा , पायल नायर , दया शंकर पांडे , प्रमोद पाठक और पॉला मैकग्लिन जैसे बड़े और अच्छे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की भावुक कर देने वाली कहानी को रवि जाधव और ऋषि विरमानी ने लिखा है। वहीं, रवि जाधव निर्देशक हैं और विनोद भानुशाली निर्माता है।ये फिल्म 2 घंटे 20 मिनट की है। जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी के पूरे जीवन को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है।
‘मैं अटल हूं ‘ (Main Atal Hoon) फिल्म की कहानी
कहानी की शुरुआत साल 1999 से होती है। जिसके बाद इस फिल्म में अटल के पूरे बंचपन से लेकर पाकिस्तान और कारगिल युद्ध जैसी तमाम तरह की घटनाओं और राजनीति के बीच हुए उतार और चढ़ाव को दिखाया गया है। ‘मैं अटल हूं’ में पंकज त्रिपाठी ने अपने किरदार के साथ न्याय करने में पूरी जी और जान लगा दी है। जिस तरह से उन्होंने अटल के अंदाज में कविताएं और भाषण दिए हैं वो वाकई में दिल को छू लेने वाले हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए शुद्ध हिन्दी और व्याकरण पर काफी काम काम किया है। ये साफ देखा जा सकता है।
‘मैं अटल हूं ‘ (Main Atal Hoon) फिल्म ने कहां किया निराश
इस फिल्म में जो आपको थोड़ा निराश कर सकता है वो है अन्य कलाकारों की एक्टिंग, क्योंकि ये देश के असली और बड़े नेताओं की भूमिका और डायलॉग्स के साथ न्याय करते हुए नहीं दिख रहे हैं। यहां पर थोड़ी सी कास्टिंग कमजोर नजर आती है। पंजक त्रिपाठी को छोड़ अन्य कलाकारों की एक्टिंग आपको निराश कर सकती है। फिल्म के डायलॉग्स हिन्दी में लिखे गए हैं ऐसे में कई कलाकार इस सही से बोल नहीं पा रहे हैं। फिल्म की मजबूत कहानी है लेकिन कमजोर किरदार दर्शकों को निराश कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।