Malaika Arora: ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने में डांस से निश्चित तौर पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस गाने में उनके आईकॉनिक डांस को कोई कैसे भूल सकता है। वहीं इस सब के बीच शो में पहुंची मलाइका अरोड़ा को रेमो डिसूजा इस गाने पर डांस करने के लिए कहते हैं तो कहर बरपाने में मलाइका कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। इस दौरान उनका साथ मशहूर रैपर हनी सिंह (Honey Singh) देते हैं। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो देखने के बाद इतना तो तय है कि एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है। आइए देखते हैं।
Malaika Arora और Honey Singh ने बनाया IBD vs SD Champions पर माहौल
जहां तक बात करें इस IBD vs SD Champions Ka Tashan वीडियो की तो इसे शेयर करते हुए सोनी टीवी ऑफिशल ने लिखा, “द ओजी मुन्नी, डेमो और यो यो के साथ स्टेज पर फायर सेट कर रही है। अपने दिल धड़कने वाली मूव्स के साथ।” इस वीडियो में रेमो डिसूजा कहते हैं कि मुन्नी यहां है और गाना भी है। इस पर हनी सिंह जोर से चिल्लाते हैं एवरीबॉडी मेक सम नॉइस तो गीता कपूर तालियों से माहौल सेट करती हुई नजर आती है। वहीं अगले ही पल वीडियो में दिखाया जाता है कि मलाइका अरोड़ा ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस में स्टेज पर आग लगाती हुई नजर आती है। इस दौरान हनी सिंह के साथ डांस करने लगती है।
Malaika Arora और Honey Singh का धमाकेदार डांस है दिलकश और जबरदस्त
मलाइका अरोड़ा के डांस के दौरान उनके चेहरे की नजाकत और मूव्स देखने के बाद निश्चित तौर पर उनके फैंस दिल हारने पर मजबूर हो जाएंगे। कुछ ऐसा ही असर दिखा IBD vs SD Champions Ka Tashan स्टेज पर जहां मलाइका के साथ रेमो डिसूजा और हनी सिंह ने ताल से ताल मिलाकर उनका खूब साथ दिया। तीनों का यह जबरदस्त डांस वीडियो हर एक फैन के लिए निश्चित तौर पर काफी एक्साइटिंग है। इस वीडियो में मलाइका के डांस को देख निश्चित तौर पर उनके फैंस खुशी से उछल पड़े हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कहा फायर तो दूसरे ने कहा, “टीआरपी ब्लास्ट।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।