Malaika Arora: बीते दिन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अमृता अरोड़ा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के रेस्टोरेंट Scarlett House में पहुंची थी। सोशल मीडिया पर तमाम झलक चर्चा में है जिसमें चारों बेस्ट फ्रेंड एक साथ चिल करती हुई नजर आई। रेस्टोरेंट से निकलने के बाद करिश्मा करीना ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी दोस्त की मेहमाननवाजी की तारीफ करती हुई दिखी। हालांकि क्या आपको पता है कि इस सबसे परे निम्रत कौर भी इस रेस्टोरेंट में पहुंची थी जिसे लेकर वह अपनी दिल की बात सोशल मीडिया के जरिए बताती नजर आई। पिछले कुछ समय से इस न्यू रेस्टोरेंट की वजह से मलाइका लगातार चर्चा में बनी हुई है।
Karishma Kapoor ने Malaika Arora के Scarlett House को लेकर क्या कहा
जहां तक बात करें बीते दिन की डिनर डेट की तो करिश्मा कपूर ने एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “ऑफीशियली दिसंबर सच में बहुत खूबसूरत जगह।” इस दौरान स्कारलेट हाउस के टेबल की फोटो भी शेयर करती हुई नजर आ रही है। इस फोटो को मलाइका ने शेयर कर अपनी दोस्त को शुक्रिया अदा करती हुई नजर आई।
Kareena Kapoor ने की बेस्टी Malaika Arora की तारीफ
वहीं करीना कपूर ने भी एक तस्वीर मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट से सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह लजीज डिश का लुत्फ उठाती नजर आई। इस डिश की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “कौन सभी विंग्स को खा लगा आउटस्टैंडिंग जगह और खाना।” वहीं इंस्टाग्राम स्टोरी पर मलाइका इसे भी शेयर करती हुई दिखी।
Nimrat Kaur ने Malaika Arora पर लुटाया प्यार
निम्रत कौर ने एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर मलाइका अरोड़ा के इस रेस्टोरेंट की तारीफ करती हुई नजर आई। उन्होंने लिखा, “फाइन कंपनी, गॉर्जियस वातावरण डिलीशियस खाना स्कारलेट हाउस बॉम्बे को मेरा प्यार कोजी दिसंबर डिनर यहां है।”
Malaika Arora के Scarlett House को दी गई है खुबसूरती
जहां तक बात करें मलाइका अरोड़ा के इस रेस्टोरेंट की तो इसे काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। स्कारलेट हाउस में लजीज डिश से लेकर ड्रिंक तक की व्यवस्था है और इंटीरियर डिजाइनिंग को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे जो निश्चित तौर पर आपके दिल को जीतने के लिए काफी है।
Scarlett House को Malaika Arora ने किया है बेटे अरहान के साथ शुरू
Scarlett House रेस्टोरेंट को 90 साल पुराने बंगले में बनाया गया है जिसमें हर एक सुविधा ग्राहकों के लिए है। मलाइका अरोड़ा ने इस प्रोजेक्ट को अपने बेटे के साथ शुरू किया है। बीते कुछ समय से मलाइका अपने इस काम पर ध्यान दे रही है। स्कारलेट हाउस की अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है जिसे मलाइका खुद भी शेयर करती है जिसमें वहां की खूबसूरती देखने के बाद आप कायल हो जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।