Manasi Parekh: मानसी पारेख (Manasi Parekh) जिसे आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उनकी फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) की तरफ से नेशनल अवार्ड (National Award) से सम्मानित किया गया। बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress) के लिए इस खिताब को जीतने के बाद मानसी छा गई है और ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई। बता दे कि मानसी टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की और अब ऐसे में ‘कच्छ एक्सप्रेस’ (Kutch Express) फिल्म के लिए उन्हें नवाजा गया लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी टॉप 5 फिल्में कौन सी है जिसे आप दशहरा वीकेंड पर कर सकते हैं एंजॉय। आइए देखते हैं।
कच्छ एक्सप्रेस (Kutch Express) है लिस्ट में
कच्छ एक्सप्रेस फिल्म की बात करें तो इसी फिल्म के लिए मानसी को अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दरअसल 2023 में रिलीज हुई यह फिल्म गुजराती भाषा में है। विरल शाह (Viral) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह, मानसी पारेख, दर्शल सफारी और विराट पटेल मुख्य भूमिका में नजर आए। इस फिल्म की कहानी वाकई काफी मजेदार है। खास बात यह है कि मानसी प्रोड्यूसर भी है।
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) में दिखी थी
विक्की कौशल की यह फिल्म तो आपको याद होगी जो 2016 में कश्मीर के उरी में एक सैनिक टुकड़ी पर हमला पर आधारित है। इसमें विक्की कौशल की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन क्या आपने इस फिल्म में मानसी पारेख को भी देखा गया। नेहा शरगिल के किरदार में मानसी इस फिल्म में नजर आई थी।
Leelai तमिल फिल्म को करें एंजॉय
तमिल भाषा में बनी एक प्रेम कहानी पर आधारिक फिल्म लीलाई में अभिनेता शिव पंडित के साथ नजर आई थी। इस फिल्म को भी लोग काफी पसंद किया था। 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म का जलवा खूब देखने को मिला।
कंग्रॅजुलेशंस (Congratulations) में दिखा का जलवा
मानसी पारेख की जबरदस्त एक्टिंग अगर आप देखना चाहते हैं तो आप कंग्रॅजुलेशन को एंजॉय कर सकते हैं जो एक कॉमेडी ड्रामा है। श्रवण जोशी और मानसी पांडे की इस ड्रामा को लोगों ने खूब पसंद किया और यह आपके लिए भी एक मस्ट वॉच हो सकता है।
डियर फादर (Dear Father) को करें फैमिली संग एंजॉय
‘डियर फादर’ फिल्म को भी आप इंजॉय कर सकते हैं जो मानसी पारेख की टॉप फिल्मों में शुमार है। इसमें एक व्यक्ति अपने बालकनी से गिर जाता है जिस के बाद पुलिस की जांच उसे व्यक्ति के बेटे और बहू पर होने लगती है क्योंकि वे निशाने पर होते हैं। ऐसे में आप इस फैमिली ड्रामा को देख सकते हैं।