Home मनोरंजन Manoj Muntashir ने ‘आदिपुरुष’ के विवाद पर मांगी माफी, सोशल मीडिया यूजर्स...

Manoj Muntashir ने ‘आदिपुरुष’ के विवाद पर मांगी माफी, सोशल मीडिया यूजर्स ने फिर भी कर दिया ट्रोल

0

Manoj Muntashir: 16 जून को बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म आदिपुरुष को रिलीज किया गया था। इस फिल्म की कहानी को संस्कृत महाकाव्य रामायण के आधार पर बनाई गई थी। इस मूवी के रिलीज होने से पहले इस मूवी का काफी ज्यादा प्रचार भी किया गया था लेकिन मूवी के रिलीज होने के बाद यह दर्शकों के दिल पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाई और पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस फील में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने माता जानकी और सैफ अली खान ने लंकेश की भूमिका निबाई थी। ये फिल्म रिलीज होने के तुरंत बाद ही खराब वीएफएक्स और डायलॉग व किरदारों के खराब चित्रण को लेकर विवादों का हिस्सा बनी रही।

मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

दर्शकों को इस फिल्म में इस्तेमाल किए जाने वाली सड़क छाप भाषा डायलॉग में आधुनिक गालियों का इस्तेमाल बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। ऐसे में मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष के विवाद पर ट्वीट करके माफी मांगी। इसी के साथ उन्होंने हनुमान को भगवान बोला। मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से मैं हाथ जोड़ कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें! “

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए मनोज मुंतशिर

ऐसे में जब मनोज मुंतशिर शुक्ला ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए आदिपुरुष के विवाद पर माफी मांगी तो सोशल मीडिया यूजर्स काफी बुरी तरह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उनके ट्वीट करते हुए लिखा कि, “ काफी देर कर दी. जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमा घर से उतरनी शुरू हो गई, जब खोने को कुछ और नहीं बचा, जब जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया, तब माफी मांग रहे हो. यह काम तो फिल्म रिलीज़ होने के कुछ दिनों के भीतर ही होना चाहिए था लेकिन तब तो आप कलेक्शन गिनने और फिल्म का बचाव कर घाव पर नमक छिड़कने में व्यस्त थे. अब फिल्म की कमाई पूरी तरह थम गई है तो माफी मांग रहे हैं.खैर, देर आए, दुरुस्त आए.”

Also Read: लो जी हो गई गोरखपुर वासियों की बल्ले–बल्ले, PM Modi ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

अकड़ ढीली होने के बाद मांगी माफी

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “आपने माफी तब मांगी जब सारी अकड़ ढीली गई. जब पूरा देश आदिपुरुष पर आक्रोशित था तब आप बेशर्मी से आभार मेरे देश लिखकर कलेक्शन दिखा रहे थे. उसके बाद आदिपुरुष के मेकर्स व अपने अपराधों का बेशर्मी से बचाव कर रहे थे. आपको लगता था कि हिंदू समाज मूर्ख है. आपको महर्षि वाल्मीकि या तुलसी बाबा मानकर आपकी हर बात मान लेगा. लेकिन जब थियेटर से फिल्म उतर चुकी है, लागत भी नहीं निकाल पाई है तब आप माफी मांग रहे हैं. वैसे ये माफी आदिपुरुष में हुए अपराधों के लिए है या आपके आगे के प्रॉजेक्ट फ्लॉप न हो जाएं”

Also Read: छत्तीसगढ़ दौरे पर गरजे PM Modi, कहा–‘जो गलत करेगा वो बचेगा नहीं और जो डर जाए वह मोदी नहीं’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version