Meena Ganesh: मलयाली फिल्मों से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मीना गणेश अब इस दुनिया में नहीं रही। 19 दिसंबर को मीना गणेश (Meena Ganesh) ने इलाज के दौरान अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। मस्तिष्क में चोट लगने के कारण पिछले पांच दिनों से थी अस्पताल में भर्ती। खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में शोग का माहौल है। 100 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री ने कई बड़े दिग्गज कलाकों के साथ काम किया था। आइए नजर डालते है उनकी सफर और उपलब्धियों पर
इस फिल्म से मिली थी Meena Ganesh को पहचान
मलयाली फिल्म नजानुम फेम एक्ट्रेस मीना गणेश (Meena Ganesh) अब इस दुनिया में नहीं रही। मनोरमा न्यूज के अनुसार एक्ट्रेस के मस्तिस्क में चोट लगने के कारण पिछले पांच दिन से उनका इलाज़ चल रहा था। जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। साल 1977 में आए फिल्म ‘मणि मुझक्कम’ से अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मीना गणेश ने कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। अपने सपोर्टिंग रोल्स से जाने जानी वाली एक्ट्रेस को फिल्म ‘नजानुम’ और ‘करुमादिकुट्टन’ से दर्शकों के बीच पहचान मिली। पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘नंदनम’ में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। साल 1983 में आई फिल्म ‘मंडनमार लोंदानिल’ ने उनके स्टारडम को नई पहचान मिल गई थी।
इन दिग्गज कलाकारों के साथ मीना गणेश ने किया काम
अपने करियर की शुरुआत में मीना गणेश (Meena Ganesh) ने थिएटर में भी अभिनय किया था। वो उस समय की एक पॉपुलर थिएटर आर्टिस्ट भी थीं। इसके अलावा उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में ही कर ली थी। कुछ साल के संघर्ष के बाद उन्होने मलयालम सिनेमा में कदम रखा। साथ ही उन्कहोने कई बड़े सितारों के साथ काम किया। बता दे कि एक्ट्रेस मीना गणेश ने पृथ्वीराज सुकुमारन, कलाभवन मणि, और मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।