Thursday, December 19, 2024
Homeमनोरंजन81 की उम्र में Meena Ganesh ने कहा दुनिया को अलविदा, इन...

81 की उम्र में Meena Ganesh ने कहा दुनिया को अलविदा, इन फिल्मोॆ से मिली थी पहचान

Date:

Related stories

Pratap Sarangi धक्काकांड में फंसे Rahul Gandhi! Amit Malviya, Kiren Rijiju समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना; जानें Congress का पक्ष

Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

Meena Ganesh: मलयाली फिल्मों से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मीना गणेश अब इस दुनिया में नहीं रही। 19 दिसंबर को मीना गणेश (Meena Ganesh) ने इलाज के दौरान अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। मस्तिष्क में चोट लगने के कारण पिछले पांच दिनों से थी अस्पताल में भर्ती। खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में शोग का माहौल है। 100 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री ने कई बड़े दिग्गज कलाकों के साथ काम किया था। आइए नजर डालते है उनकी सफर और उपलब्धियों पर

इस फिल्म से मिली थी Meena Ganesh को पहचान

मलयाली फिल्म नजानुम फेम एक्ट्रेस मीना गणेश (Meena Ganesh) अब इस दुनिया में नहीं रही। मनोरमा न्यूज के अनुसार एक्ट्रेस के मस्तिस्क में चोट लगने के कारण पिछले पांच दिन से उनका इलाज़ चल रहा था। जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। साल 1977 में आए फिल्म ‘मणि मुझक्कम’ से अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मीना गणेश ने कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। अपने सपोर्टिंग रोल्स से जाने जानी वाली एक्ट्रेस को फिल्म ‘नजानुम’ और ‘करुमादिकुट्टन’ से दर्शकों के बीच पहचान मिली। पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘नंदनम’ में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। साल 1983 में आई फिल्म ‘मंडनमार लोंदानिल’ ने उनके स्टारडम को नई पहचान मिल गई थी।

इन दिग्गज कलाकारों के साथ मीना गणेश ने किया काम

अपने करियर की शुरुआत में मीना गणेश (Meena Ganesh) ने थिएटर में भी अभिनय किया था। वो उस समय की एक पॉपुलर थिएटर आर्टिस्ट भी थीं। इसके अलावा उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में ही कर ली थी। कुछ साल के संघर्ष के बाद उन्होने मलयालम सिनेमा में कदम रखा। साथ ही उन्कहोने कई बड़े सितारों के साथ काम किया। बता दे कि एक्ट्रेस मीना गणेश ने पृथ्वीराज सुकुमारन, कलाभवन मणि, और मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया।

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/pushpa-2-the-rule-box-office-collection-day-14-film-flopped-on-second-wednesday-see-how-many-crores-allu-arjun-earned-worldwide/553242/

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories