Home मनोरंजन Mission Impossible 7: दौड़ती ट्रेन पर धमाकेदार एक्शन के वीडियो का है...

Mission Impossible 7: दौड़ती ट्रेन पर धमाकेदार एक्शन के वीडियो का है ये राज, जानें टॉम क्रूज की टीम ने कैसे किया कमाल

0
Mission Impossible 7

Mission Impossible 7: हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज और डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैक्वारी इन दिनों अपनी टीम के साथ हिट फ्रेंचाइजी ‘मिशन इम्पोसिबल -7’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपने धमाकेदार स्टंट और एक्शन सीन्स के लिए मशहूर मिशन इंपॉसिबल सीरीज की इस सातवीं कड़ी में भी दर्शकों के लिए हार्डकोर रोमांच बनाए रखने की पूरी तैयारी है। हाल ही में मिशन इंपॉसिबल टीम की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जो काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते है आखिर क्या है इस वीडियो में।

बीटीएस वीडियो में दिखा खतरनाक स्टंट

हाल ही में जो वीडियो ‘मिशन इंपॉसिबल’ की टीम ने शेयर किया है उसमे चलती ट्रेन के ऊपर बेहद खतरनाक एक्शन सीन फिल्माया गया है। इस सीन में अभिनेता टॉम क्रूज और इसी मोरल्स के बीच फाइट नजर आती है और 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ट्रेन पर एक्शन सीन को फिल्माने के लिए पूरी टीम मशक्कत करती देखी जा सकती है। फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि वो हर बार की तरह इस मूवी में भी असली रोमांच चाहते थे और इसलिए उनकी टीम ने इस प्रैक्टिकल में पूरी जान लगा दी।
बता दें इस ट्रेन सीक्वेंस की शूटिंग किसी स्टूडियो में नहीं बल्कि नॉर्वे की असली वादियों में हुई है।

खुद टीम ने बनाई ट्रेन और किया तबाह

फिल्म मेकर्स की टीम ने बताया कि उन्हें जब ये ट्रेन सीक्वेंस शूट करना था तो उन्हें ये पता था कि उन्हें ट्रेन का इंतजाम भी खुद करना है और ये उन्हें तबाह भी करनी है। कड़ी मेहनत के साथ ट्रेन के डिब्बे बोगियों का निर्माण किया गया और फिर इन्हें इंजिन के साथ दौड़ाते हुए एक्शन सीक्वेंस शूट किए गए।

टॉम क्रूज और स्टारकास्ट की जबरदस्त मेहनत

इस पूरी सीरीज में हर बार ये ध्यान रखा गया है कि दर्शकों को कोई भी सीन नकली न लगे। टॉम क्रूज अपने सारे एक्शन सीन बिना किसी डुप्लीकेट के परफॉर्म करते है। जोखिम की परवाह न करते हुए सीन्स को रियल बनाने का ये जज्बा अंत में फैंस के प्यार के रूप में भी खूब मिलता है। बता दें , मिशन इंपॉसिबल – 7 दुनिया भर में 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज को पसंद करने वाले फैंस की भारी तादाद भारत में भी है और माना जा रहा है कि ये फिल्म भारत में भी कमाई के रिकॉर्ड बना सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version