Sunday, December 22, 2024
Homeमनोरंजन'62 साल और अभी भी…,' Tom Cruise की Mission Impossible The Final...

’62 साल और अभी भी…,’ Tom Cruise की Mission Impossible The Final Reckoning Teaser Trailer देख नेटिजन ने दिए Epic रिएक्शन

Date:

Related stories

Mission Impossible The Final Reckoning Teaser Trailer: हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) का नाम आते ही उनके फैंस के बीच उनकी मोस्ट डिमांडिंग फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल’ का नाम जरूर आता है जिसमें वह अपने एक्शन और जबरदस्त एक्टिंग से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। इस फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी किस कदर है इसमें कोई दो राय नहीं है। यही वजह है कि मेकर्स की तरफ से 8वें पार्ट के ट्रेलर को जारी किया गया है। ‘मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ (Mission Impossible The Final Reckoning) नाम से जब इसका ट्रेलर जारी किया गया तो सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। इस पर 62 साल के टॉम के फैंस जमकर रिएक्ट करने लगे हैं।

Mission Impossible The Final Reckoning Teaser Trailer क्यों है खास

Credit- Paramount Pictures

मिशन इंपॉसिबल ‘मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ की बात करें तो यह कई महीनो में खास होने वाली है। जहां तक इस फिल्म के ट्रेलर में यह दिखाने की कोशिश गई की गई है कि यह आखिरी पार्ट है और पहले ही इसकी घोषणा कर दी गई थी। डायलॉग काफी वायरल हो रहे हैं और इसे सुनने के बाद लोग इमोशनल होते हुए नजर आए। ट्रेलर की खासियत की बात करें तो इसने एक डायलॉग कहा गया है “मुझे एक आखरी बार भरोसा करने की जरूरत है।”

तो एक और डायलॉग है, “हमारी जिंदगी किसी एक काम से परिभाषित नहीं होती, हमारे जीवन हमारे विकल्पों का जोड़ नहीं है। आप जो कुछ भी थे जो कुछ भी आपने किया है वह सभी यहां तक पहुंच गया है।” वहीं ट्रेलर के एक और खासियत की बात करें तो इसमें मिशन इंपॉसिबल के पहले पार्ट जो 1969 में आई थी उसके सीन्स को भी दिखाया गया है।

देख फैंस दे रहे इस तरह की प्रतिक्रिया

‘मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्ट करते हुए नजर आए। एक यूजर ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया तो दूसरे ने कहा टॉम क्रूज ने इस बार भी फाड़ दिया एक ने लिखा हिस्टोरिक तो दूसरे ने कहा बस इसी का इंतजार था।

एक यूजर ने लिखा, “62 साल और अभी भी…”

जानिए कब रिलीज हो रही है Mission Impossible The Final Reckoning

जहां तक ‘मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ ट्रेलर की बात करें तो इसमें टॉम के डायलॉग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। डायलॉग और फिल्म के टाइटल से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अंतिम कड़ी होने वाली है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए नजर आए। इसके साथ ही रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। फिल्म 23 मई 2025 को रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories