Mohit Malik और Aditi Malik के नए रेस्टोरेंट की पार्टी में पहुंचे ये नामी सितारे, तेजस्वी-करण ने लूट ली लाइमलाइट

0
432

Mohit Malik and Aditi Malik: टीवी स्टार मोहित मलिक और अदिति मलिक अपने नए रेस्टोरेंट में पार्टी करते दिखे। इस दौरान टीवी के कई सितारे शिरकत करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी चर्चा में है जिसमें टीवी के कई जाने-माने सितारे स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों की निगाहें तेजस्वी प्रकाश पर अटक गई है। वह इस दौरान अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ पोज देने में जरा भी नहीं हिचक रही हैं और यही वजह है कि या वीडियो तेजरन फैंस के लिए काफी दिलचस्प है। इतना ही नहीं वीडियो में अंजुम शेख से लेकर जूही परमार तक दिखाई दे रही हैं।