Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'पैसे चोरी करने के लिए…' Varanasi इवेंट में खुलेआम ऑर्गेनाइजर पर आग...

‘पैसे चोरी करने के लिए…’ Varanasi इवेंट में खुलेआम ऑर्गेनाइजर पर आग बबूला हुई Monali Thakur, Video में देखें क्या है सिंगर का आरोप

Date:

Related stories

Varanasi से जारी होगी Kisan Samman Nidhi की 17वीं किस्त, जानें PM Modi के काशी दौरे से जुड़े सभी डिटेल

PM Modi Varanasi Visit: उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर आज चर्चाओं में है। दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे।

तपती गर्मी के बीच वाराणसी में बदहाल हुए गंगा घाट! रिकॉर्ड नीचले स्तर तक पहुंचा नदी का पानी; यहां देखें वीडियो

Varanasi News: वाराणसी का नाम जहन में आते ही पवित्र गंगा नदी का जिक्र होना लगभग तय है। माना जाता है कि वाराणसी (काशी) को गंगा नदी के कारण ही खूब ख्याति मिली और इसी क्रम में देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग वाराणसी के अलग-अलग गंगा घाटों पर प्रकृति का मनोरम दृश्य देखने भी आते हैं।

Pawan Kalyan: PM Modi के नामांकन में पहुंचे पवन कल्याण के दावे से चढ़ा सियासी पारा, जानें क्या कहा?

Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव के सियासी बिगुल के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन कर दिया।

Lok Sabha Election 2024: PM Modi के नामांकन को लेकर वाराणसी में दिग्गजों का जमावड़ा, जानें क्या है BJP की खास तैयारी

Lok Sabha Election 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं द्वारा नामांकन में चुनावी सभा में भाग लेने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन दर्ज कर दिया है।

Monali Thakur: ‘सवार लूं’ और ‘जरा जरा टच मी’ जैसे गानों से मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन गानों को लोग किस कदर पसंद करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। वहीं इस सबके बीच उन्हें लेकर एक बड़ी खबर आ रही है दरअसल 22 दिसंबर को मोनाली वाराणसी पहुंची थी। ऐसे में एक कांसर्ट को बीच में ही रोककर वह मैनेजमेंट को लताड़ लगाती हुई नजर आई। वहां की स्थिति देखकर स्टेट से ही वह कुछ ऐसा कह गई जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई है। मोनाली ठाकुर ने न सिर्फ शो को बीच में छोड़ा बल्कि ऑर्गेनाइजर पर सवाल उठाती नजर आई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें Monali Thakur जमकर अपनी भड़ास निकलती नजर आई।

Monali Thakur ने मैनेजमेंट पर सवाल उठाकर फैंस से कहीं ये बात

वाराणसी पहुंचने वाली मोनाली ठाकुर इस कांसर्ट के लिए काफी उत्साहित थी जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया। लेकिन इस कांसर्ट में मिस मैनेजमेंट का हवाला देते हुए वह बीच में ही वहां से चली गई। सोशल मीडिया पर फिलहाल मोनाली चर्चा में आ गई है और इस घटना ने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है। दरअसल मोनाली का कहना है कि “मैं दुखी हूं क्योंकि मैं इस कांसर्ट के लिए काफी उत्साहित थी। यहां के इन्फास्ट्रक्चर को तो छोड़ ही देती हूं उसकी स्थिति के बारे में ना बात करें क्योंकि यह मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है। पैसे चोरी करने के लिए मंच पर क्या किया गया है यह तो बता ही नहीं सकती। मेरे टखने में कई दफा चोट लग सकती थी।

Monali Thakur ने शो को बीच में रोक कर वादा करती आई नजर

dalimss_news इंस्टाग्राम चैनल से जारी वीडियो में Monali Thakur आगे कहती है कि “मेरी डांसर मुझे काफी देर से शांत रहने के लिए कह रहे थे लेकिन यहां सब कुछ काफी गड़बड़ है। हम कोशिश कर रहे थे क्योंकि मैं आप सभी के प्रति जवाबदेही है और आप मेरे लिए आते हैं तो आप मुझे इस सबके लिए जवाबदेह समझेंगे। मैं सचमुच आपसे माफी मांगती हूं क्योंकि हमें यह शो बंद करना पड़ेगा लेकिन मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगी और मुझे उम्मीद है कि मैं आपसे इससे कहीं बेहतर इवेंट दूंगी इसलिए माफी दे।”

आखिर क्या है Monali Thakur के इवेंट को छोड़ने की वजह

सोशल मीडिया पर मोनाली ठाकुर फिलहाल चर्चा में आ गई है और लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।।जहां फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हुए हैं। वही इस बारे में कहा जा रहा है कि मोनाली ठाकुर के इन दावों को ऑर्गेनाइजर ने खुलेआम निराधार बताया है। दरअसल स्पॉन्सर और इवेंट ऑर्गेनाइजर का कहना है कि मोनाली ठाकुर ने उन्हें अपने होटल में चार घंटे से अधिक समय तक इंतजार करवाया और इस दौरान वह किसी से भी बातचीत करने से इनकार कर रही थी। हालांकि असली वजह क्या थी यह जानने के लिए लोग अभी भी इंतजार में हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories