Mrs India Beauty Pageant: देश में कई मंच हैं जहां विवाहित महिलाएं भी खुद को दुनिया के सामने साबित कर सकती हैं और इन्ही में से एक है ‘मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट’। 18 मार्च को हुई इस प्रतियोगिता में कई टैलेंटेड महिलाओं ने अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन ज्योतिष और फेंगशुई में महारथ हासिल कर चुकी ज्योति अरोड़ा ने हर किसी को मात देकर खिताब जीत लिया। यह प्रतियोगिता इस बात का संकेत है कि विवाहित होने के बाद भी महिलाएं पुरुषों की तरह ही सफल हो सकती हैं। ज्योति अब इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
आखिर कौन है ज्योति अरोड़ा
ज्योति ने टेरोकार्ड रीडर और ज्योतिषी के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ज्योति अरोड़ा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और लड़कियों को आत्मरक्षा सीखने में मदद करने के लिए जानी जाती हैं। वह इस क्षेत्र में काम कर चुकी हैं।
इंटरनेशनल स्टेज पर अब इस दायित्व को निभाएंगी ज्योति
वहीं जीत के बाद इस प्रतियोगिता की संचालिका दीपाली फड़नीस ने मंच पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि ‘मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट’ विनर ज्योति अब अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और विश्व में भारत का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि ज्योति ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल’ में एक क्लासिक प्रतिनिधि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात होगी।
हमेशा जोखिम उठाने को तैयार हैं ज्योति
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वह एक सफल कॉर्पोरेट करियर में काम किया। हालांकि बाद में वह अन्य क्षेत्रों में महारथ हासिल करने के बारे में सोची और उन्हें ज्योतिष और फेंग शुई में दिलचस्पी हो गई। उनका मानना है कि यह दो क्षेत्र लोगों को अपने जीवन को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। ज्योति महिलाओं के उत्थान के लिए भी काम करती हैं।
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 5 आदतों की वजह से महिलाएं उठाती हैं सबसे ज्यादा नुकसान, टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़