Friday, December 20, 2024
HomeमनोरंजनMufasa: The Lion King: इमोशंस और ड्रामा में बर चोपड़ा की फिल्म...

Mufasa: The Lion King: इमोशंस और ड्रामा में बर चोपड़ा की फिल्म को याद दिलाती है ये एनिमेटेड फिल्म, Shah Rukh Khan और Aryan khan ने जमाया रंग!

Date:

Related stories

Mufasa: The Lion King: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने बेहतरीन अदाकारी से सबका दिल जीता है। लोग व्यक्तिगत रूप से भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को खूब पसंद करते है। इन दिनो शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान (Aryan khan) अपनी एनिमेटेड फिल्म Mufasa: The Lion King को लेकर काफी चर्चा में है। साल 2019 में आई ‘द लायन किंग’ की सफलता के बाद मेकर्स लोगो के बीच मुफासा द लायन किंग लेकर आए है। लोगो को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। साथ ही वो इस फिल्म के हिन्दी वर्जन की जमकर तारीफ कर रहें है।

इन भाषाओं में रिलीज़ होगी फिल्म Mufasa: The Lion King

बता दे कि फिल्म Mufasa: The Lion King को हिन्दी समेत तेलुगु, हिन्दी और तमिल में रिलीज़ किया गया है। हिन्दी में इसकी डबिंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कर रहें है। वही फिल्म में छोटे मुफासा की डबिंग आर्यन खान (Aryan khan) कर रहे है। इसके अलावा फिल्म को तमिल में अर्जून दास ने आवाज दी है। वही बात अगर तेलुगु वर्जन की करे तो महेश बाबू की आवाज दी गई है. बता दे कि एस फिल्म के साथ आर्यन खान भी डबिंग में डेब्यू कर रहे है। लोग फिल्म में उनके काम को लेकर काफी उत्सुक है।

बीआर चोपड़ा की फिल्मो की याद दिलाता है ये फिल्म

एक्शन, ड्रामा और इमोशन का समीकरण फिल्म Mufasa: The Lion King को एक संपूर्ण फिल्म बनाता है. फिल्म की कहानी की शुरुआत छोटे मुसाफा से होती है जो अपने माता पिता से बिछड़कर भटक जाता है। जिसके बाद उसकी मुलाकात टाका से होती है। टाका से मुलाकात के बाद टाका उसे अपने घर ले जाता है. लेकिन टाका के पिता उसे रखने से एतराज करते हैं. बाद में टाका और मुसाफा करीबी दोस्त बन जाते हैं और टाका मुफासा को अपना भाई मानने लगता है. फिर दोनों की लाइफ में किरोस नाम का विलेन आता है जिसका सामना दोनों मिलकर करते हैं. फिल्म की स्टोरी लाइन को देखते हुए लोग इसकी तुलना बीआर चोपड़ा की फिल्म के साथ कर रहे है। जिसमें एक्शन और ड्रामा के साथ साथ भरपूर मात्रा में इमोशन भी है।

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/honey-singh-famous-documentary-of-rap-king-honey-singh-released-on-netflix-produced-by-this-oscar-winning-producer/553675/

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories