Mufasa: The Lion King: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने बेहतरीन अदाकारी से सबका दिल जीता है। लोग व्यक्तिगत रूप से भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को खूब पसंद करते है। इन दिनो शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान (Aryan khan) अपनी एनिमेटेड फिल्म Mufasa: The Lion King को लेकर काफी चर्चा में है। साल 2019 में आई ‘द लायन किंग’ की सफलता के बाद मेकर्स लोगो के बीच मुफासा द लायन किंग लेकर आए है। लोगो को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। साथ ही वो इस फिल्म के हिन्दी वर्जन की जमकर तारीफ कर रहें है।
इन भाषाओं में रिलीज़ होगी फिल्म Mufasa: The Lion King
बता दे कि फिल्म Mufasa: The Lion King को हिन्दी समेत तेलुगु, हिन्दी और तमिल में रिलीज़ किया गया है। हिन्दी में इसकी डबिंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कर रहें है। वही फिल्म में छोटे मुफासा की डबिंग आर्यन खान (Aryan khan) कर रहे है। इसके अलावा फिल्म को तमिल में अर्जून दास ने आवाज दी है। वही बात अगर तेलुगु वर्जन की करे तो महेश बाबू की आवाज दी गई है. बता दे कि एस फिल्म के साथ आर्यन खान भी डबिंग में डेब्यू कर रहे है। लोग फिल्म में उनके काम को लेकर काफी उत्सुक है।
बीआर चोपड़ा की फिल्मो की याद दिलाता है ये फिल्म
एक्शन, ड्रामा और इमोशन का समीकरण फिल्म Mufasa: The Lion King को एक संपूर्ण फिल्म बनाता है. फिल्म की कहानी की शुरुआत छोटे मुसाफा से होती है जो अपने माता पिता से बिछड़कर भटक जाता है। जिसके बाद उसकी मुलाकात टाका से होती है। टाका से मुलाकात के बाद टाका उसे अपने घर ले जाता है. लेकिन टाका के पिता उसे रखने से एतराज करते हैं. बाद में टाका और मुसाफा करीबी दोस्त बन जाते हैं और टाका मुफासा को अपना भाई मानने लगता है. फिर दोनों की लाइफ में किरोस नाम का विलेन आता है जिसका सामना दोनों मिलकर करते हैं. फिल्म की स्टोरी लाइन को देखते हुए लोग इसकी तुलना बीआर चोपड़ा की फिल्म के साथ कर रहे है। जिसमें एक्शन और ड्रामा के साथ साथ भरपूर मात्रा में इमोशन भी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।