Mufasa vs UI vs Viduthalai: फिल्मी दुनिया में इन दिनों फिल्मों का मेला लगा हुआ है। क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर स्टार्स अपने फैंस को फिल्मों का तोहफा दे रहे है। हॉलीवुड हो या टॉलीवुड फिल्मों का सैलाब हर जगह कायम है। इसी बीच बीते दिनों 3 नई फिल्में (Mufasa vs UI vs Viduthalai) रिलीज हुई है। ऐसे में अगर इस वीकेंड आप भी फ़िल्म देखन जाने वाले है तो रिपोर्ट को अंत तक पढ़े। आज हम आपको बताएंगे इन तीनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
इस दिन रिलीज़ हुई Shahrukh Khan, Vijay Sethupathi और Upendra की फिल्म
जानकारी के लिए बता दे कि तीनों (Mufasa vs UI vs Viduthalai) फिल्में 20 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ की गई है। बात अगर शाहरुख खान की फिल्म की करें तो मुफासा द लायन किंग एक एंनिमेटेड फिल्म है। जिसमे मुफासा अपने परिवार से भटक जाता है। फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने मुफासा की डबिंग की है। फिल्म के हिन्दी समेत तमिल, तेलुगु और अंग्रेज़ी में भी रिलीज़ किया गया। वहीं उपेंद्र (Upendra) की फिल्म UI एक काल्पनिक कहानी है। जिसमें दिखाया गया है कि आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग हमें क्या क्या छती पहुंचने वाला है। विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 एक पीरियड क्राइम थ्रिलर है। ये फिल्म साल 2023 में आई फिल्म विदुथलाई पार्ट 1 का सीक्वल है।
तीनो (Mufasa vs UI vs Viduthalai) फिल्मो में सबसे ज्यादा कमाई इस फिल्म ने की
बात अगर इन तीनो फिल्मों (Mufasa vs UI vs Viduthalai) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म मुफासा ने दूसरे दिन भी दोनो फिल्मों को कड़ी तक्कर दी है। दूसरे दिन फिल्म मुफासा ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपय की कमाई की है। जिसके साथ ही फिल्म की भारत में अब तक की कमाई 22 करोड़ रुपय की हो गई है। वही विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.22 करोड़ की कमाई की है। साथ ही भारत में इस फिल्म ने अब तक कुल 16 करोड़ की कमाई की है। वहीं इन सब के बीच उपेंद्र (Upendra) की फिल्म यूआई बॉक्स ऑफिस पर दोनो फिल्मो के मुकाबले फिसलती नज़र आ रही है। फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 6.07 करोड़ रुपय की कमाई की है। साथ ही अब तक फिल्म की कमाई केवल 13 करोड़ रुपय की है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।