Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनMufasa vs UI BO Collection Day 3: तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस...

Mufasa vs UI BO Collection Day 3: तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फिसलती नजर आई Upender की फिल्म, मुफ़ासा ने छापे इतने करोड़

Date:

Related stories

Mufasa vs UI BO Collection: 20 दिसंबर को रिलीज़ हुई फिल्म मुफासा और यूआई को लगभग तीन दिन हुए है। दोनो फिल्मे अलग अलग जोनर की फिल्में है। जहाँ एक तरफ ‘मुफासा द लायन किंग’ एक एनिमेटेड फिल्म है। तो वही दूसरी तरफ ‘यूआई’ एक साइंस फिक्शनल फिल्म है। फिल्म ‘मुफासा’ ने अब तक करीब 22 करोड़ की कमाई की है तो वहीं उपेंद्र (Upender) की फिल्म ‘यूआई’ ने अब तक तकरीबन 11 करोड़ की कमाई की। ऐसे में आज हम आपको बताएँगे की पीछले वीकेंड में किस फिल्म ने कितनी कमाई की है और कौन किसको टक्कर दे रहा है।

Mufasa vs UI BO Collection: इस फिल्म ने किए इतने करोड़ का करोबार

बीते वीकेंड पर फिल्मी फैन्स का बड़ा जमावरा देखा गया। लोग अपने अपने चहीते कलाकारों को देखने पहुँचे। बात अगर दोनो फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mufasa vs UI BO Collection) की करे तो। फिल्म मुफासा को लोग खूब प्यार दे रहे है। वही उपेंद्र (Upender) की फिल्म यूआई मुफासे से एकदम पिछड़ती जा रही। जहाँ एक तरफ मुफासा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा। वही फिल्म यूआई हर रोज़ पिछड़ती जा रही। फिल्म मुफासा ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 18.75 करोड़ की कमाई की है। जिसके साथ फिल्म की अब तक की कमाई कुल 41.25 करोड़ की हो गई है। वही बात अगर यूआई के कमाई की करे तो फिल्म तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 5.79 करोड़ पर सिमट के रह गई है। इसी के साथ अब तक फिल्म की कमाई 18.41 करोड़ की है।

दोनो फिल्मे है एक दूसरे से एकदम अलग

बात अगर दोनो फिल्मो (Mufasa vs UI BO Collection) की कहानी की करे तो। फिल्म मुफासा द लायन किंग एक एंनिमेटेड फिल्म है। जिसमे मुफासा अपने परिवार से भटक जाता है। फिल्म में शाहरुख खान ने मुफासा की डबिंग की है। वहीं उप्रेद्र (Upender) की फिल्म यूआई एक साइंस फिक्शनल फिल्म है। UI एक काल्पनिक कहानी है। जिसमें दिखाया गया है कि आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग हमें क्या क्या छती पहुंचने वाला है।

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/mufasa-the-lion-king-vs-ui-vs-viduthalai-part-2-box-office-collection-is-shahrukh-khans-film-giving-competition-to-vijay-sethupathi-and-upendra/554148/

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories