Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनNamak Web Series On ULLU: इस कहानी के सीन्स को देख लोगों...

Namak Web Series On ULLU: इस कहानी के सीन्स को देख लोगों की खुली रह गईं आंखें

Date:

Related stories

Mohan Chabhiwala Part 2 on ULLU: बोल्ड महिलाओं के ताले की चाभी खोलने निकला शख्स, इस अंदाज में मिटाई हवस

Mohan Chabhiwala Part 2 on ULLU: आप 'मोहन चाभीवाला' वेब सीरीज को उल्लू एप पर एन्जॉय कर सकते हैं। इस वेब सीरीज के दूसरे पार्ट का ट्रेलर जारी किया गया है जो काफी बोल्ड है।

Charmsukh Live Streaming on ULLU: हवस पूरा करने के लिए पत्नी की इंटिमेट वीडियो बनाता था शख्स, अकेले में देखें वेब सीरीज

Charmsukh Live Streaming on ULLU: अगर आप भी बोल्ड वेब सीरीज देखने की चाहत रखते हैं तो आप उल्लू की एक टॉप कहानी को एन्जॉय कर सकते हैं। इस वेब सीरीज में एक पति अपनी पत्नी की इंटिमेट वीडियो को बनाकर देखता है। यह हवस किस अंजाम तक पहुंचेगी यही है वेब सीरीज की कहानी।

Secretary Web Series On ULLU: पति की आंखों में धूल झोंककर बॉस के साथ किस हद को पार करेगी यह महिला, क्या होगा अंजाम

Secretary Web Series On ULLU: बोल्डनेस से भरी एक वेब सीरीज 'सेक्रेटरी' का ट्रेलर जारी किया गया है जो काफी बोल्ड है। इसकी कहानी से लेकर सीन्स तक को देख आप चौंक जाएंगे।

Mohan Chabhiwala Web Series On Ullu: चाभी के बहाने यह शख्स इस काम को दे रहा अंजाम, देख फटी रह जाएगी आंखें

Mohan Chabhiwala Web Series On Ullu: उल्लू पर जल्द ही एक वेब सीरीज 'मोहन चाभीवाला' रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में चाभीवाला एक महिला को ब्लैकमेल करते हुए हदें पार करते हुए नजर आ रहा है।

Namak Web Series On ULLU: पर आजकल लोग काफी समय बिता रहे हैं। मेकर्स भी लोगों को खुश करने के लिए आए दिन कोई न कोई वेब सीरीज रिलीज कर रहे हैं। इस बीच लोगों के बीच एक वेब सीरीज काफी चर्चा में है। रिलीज होने के बाद से इस वेब सीरीज को लोग लगातार देख रहे हैं और धड़ाधड़ शेयर भी कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज नमक की जो खूब सुर्ख़ियों में है। सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज का ट्रेलर खूब वायरल हो रहा है। हमेशा की तरह सीरीज में बोल्ड सीन्स की भरमार है। आइये जानते हैं क्या खास है इस सीरीज में।

वेब सीरीज की बोल्ड कहानी

वेब सीरीज की कहानी सपना नाम की एक विवाहित महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने पति के साथ खुश नहीं है। बाद में कहानी में ट्विस्ट आता है जब सपना के प्रति और भी लोग आकर्षित होने लगते हैं। और इस बात कि खबर जब सपना के पति को होती है तो वह इसे अपना बिजनेस बना लेता है। इस वेब सीरीज के अब तक दो पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वहीं फर्स्ट पार्ट वेब सीरीज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर जारी करते हुए उल्लू ने लिखा, “इश्क में हर गम देखे हैं। बेशरम से मौसम देखे हैं। तुम्हें नाज़ होगा अपनी मोहब्बत पे। हमने तो बेवफा सनम देखे हैं।”

ये भी पढ़ें: Hello Mini को देखने के लिए टूट पड़े थे फैंस, Web Series के ट्रैफिक ने MX player का सर्वर कर दिया था क्रैश

कई हसीनाओं को मात दे रही हैं मुस्कान

इस वेब सीरीज के लीड रोल में मुस्कान अग्रवाल हैं। एक्ट्रेस को ओटीटी पर खूबसूरती के लिए जाना जाता है। वह एक मॉडल और एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। मुस्कान एक्टिंग की दुनिया में नई हैं लेकिन वह इन दिनों कई एक्ट्रेसेस को अपनी एक्टिंग से मात दे रही हैं।

यहां देखें Video:-

https://youtu.be/S6at9-cXEKw

ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories