Thursday, December 5, 2024
Homeमनोरंजनएक्स ब्वॉयफ्रेंड के खून करने पर बहन आलिया की हुईं गिरफ्तारी तो...

एक्स ब्वॉयफ्रेंड के खून करने पर बहन आलिया की हुईं गिरफ्तारी तो उछला Nargis Fakhri का नाम! जानें क्यों Reddit यूजर हुए खफा

Date:

Related stories

ब्लैक इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट में Nargis Fakhri ने मचा दी तबाही, कातिलाना एक्सप्रेशन के कायल हुए फैंस

Nargis Fakhri: नरगिस फाखरी ने रैंप वॉक पर इस बात को बखूबी वहां किया कि वह ग्लैम में टॉप पर है। एक्ट्रेस इंडो वेस्टर्न ड्रेस कैरी करती हुई नजर आई और लोग इसे देखकर मदहोश हो रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं।

Nargis Fakhri: रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में नजर आने वाली नरगिस फाखरी अचानक चर्चा में आ गई। इस बार वजह बनी उनकी बहन आलिया पड़ी जिन पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड के खून करने का आरोप लगा है। लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो नरगिस की बहन आलिया की गिरफ्तारी हुई है और कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार चुकी हैं। उन्होंने पूरी घटना को काफी फिल्मी तरीके से अंजाम दिया हालांकि इस सबके बीच नरगिस फाखरी चर्चा में आ गई तो रेडिट यूजर का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Nargis Fakhri की बहन ने इस तरह एक्स बॉयफ्रेंड की मौत को दिया अंजाम

रिपोर्ट के मुताबिक आलिया फाखरी न्यूयॉर्क के क्वींस में एक दो मंजिला गेराज में आग लगा दी थी जहां उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी गर्लफ्रेंड अनास्तासिया स्टार एटिएन रहती थे। गैराज में आग लगने के बाद एडवर्ड की गर्लफ्रेंड को बाहर निकाल लिया गया था लेकिन वह अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए वापस आग में चली गई। इसके बाद धुएं में दम घुटने और थर्मल चोटों की वजह से उनकी जान नहीं बच सकी और दोनों की मौत हो गई।

क्यों Nargis Fakhri की बहन ने एक्स बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट

आलिया इस मर्डर को जिस तरह से अंजाम दी है वह किसी फिल्म से कम नहीं है। हालांकि नरगिस फाखरी की बहन आलिया की गिरफ्तारी हो गई है और यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें जमानत नहीं दी गई है। वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी गर्लफ्रेंड को साथ देख जलती थी जिसकी वजह से मारने के लिए उतारू हो गई और इस घटना को अंजाम दे गयी।

Nargis Fakhri के सपोर्ट में आए रेडिट यूजर

वहीं इस खबर के आने के बाद नरगिस फाखरी का नाम भी जोड़ा जा रहा है तो रेडिट यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए। लोगों का कहना है कि नरगिस फाखरी की उनकी बहन के साथ बातचीत नहीं होती थी तो इस तरह से उनका नाम क्यों जोड़ा जा रहा है।दरअसल एक यूजर ने लिखा, “उसने एक इंटरव्यू (दुबई में) में बताया कि उसने सालों से अपनी बहन से बात नहीं की है, उसे यह भी नहीं पता कि उसकी बहन कहां रहती है या उसके पास उससे संपर्क करने के लिए कोई फ़ोन है या नहीं। ऐसा लगता है कि उसने बहुत समय पहले ही अपनी बहन से दूरी बना ली थी। यह दुखद है कि उसका चेहरा किसी ऐसे व्यक्ति के लिए खबरों में छा रहा है जिससे उसका कोई संबंध नहीं है।”

ब्रेकअप के बाद भी एक्स बॉयफ्रेंड के पीछे पड़ी थी Nargis Fakhri की बहन आलिया

हालांकि इस पर अभी तक नरगिस फाखरी का कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन उनकी मां का कहना है कि आलिया बहुत दयालु लड़की है। वह सब के बारे में पहले सोचती है वह इस तरह किसी को मार नहीं सकती है। लेकिन दूसरी तरफ एडवर्ड की मां का कहना है कि आलिया और एडवर्ड पिछले 1 साल पहले तक रिलेशनशिप में थे लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया था। हालांकि आलिया एडवर्ड का पीछा नहीं छोड़ रही थी। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories