Naseeruddin Shah: बॉलीवुड के मंजे हुए कलाकार की लिस्ट में शुमार नसीरुद्दीन शाह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। वजह है पीएम मोदी को लेकर उनका बेबाक बयान जो फिलहाल सुर्खियों में है। इसे जान लेने के बाद आप भी शायद शॉक्ड हो जाए। इस बार उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही निशाने पर ले लिया। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जो है चर्चा में। दरअसल एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने यहां तक कह दिया कि पिछले कुछ समय से पीएम मोदी कम समझदारी वाली बातें कर रहे हैं जो उन्हें हजम नहीं हो रहा है। आइए जानते हैं पूरा माजरा।
बीजेपी को बहुमत नहीं मिला तो खुश थे Naseeruddin Shah
‘दि वायर’ को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने यह कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जब बीजेपी को बहुमत नहीं मिल रहा था तो वह काफी खुश थे। उन्होंने कहा 10 साल के सबसे खराब स्थिति में बीजेपी इस बार प्रदर्शन किया है और उन्हें बहुमत नहीं मिला। एक्टर ने आगे कहा कि मैं खुद को समझाया कि यह आत्मनिरीक्षण का समय है।
जालीवाले टोपी पहन ले पीएम मोदी
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पीएम मोदी जालीवाले टोपी पहन ले ताकि मुसलमानों को यह यकीन हो जाए कि वह उनसे नफरत नहीं करते हैं। वे टोपियां पहनने के शौकीन हैं और ऐसे में मैं यही चाहता हूं कि वह जालीदार टोपी पहनें ताकि हेट स्पीच खत्म हो सके। वहीं मुसलमानों को सानिया मिर्जा के स्कर्ट और हिजाब की चिंता को छोड़कर शिक्षा पर फोकस करने की जरूरत है।
सेना में क्यों नहीं गए पीएम मोदी
इतने पर नसीरुद्दीन शाह नहीं रुके। उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया कि एनडीए में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जदयू के साथ सीट साझा करने वाली बात पर आप क्या कहेंगे। तो इस पर उन्होंने कहा यह पीएम मोदी के लिए कड़वी दवा निगलने जैसा होगा क्योंकि वह किसी के साथ सत्ता सांझा नहीं कर सकते हैं। उन्हें लगता है कि वह जिंदगी भर प्रधानमंत्री बने रहेंगे आज तक उनसे लोगों ने यह सवाल नहीं किया कि अगर उन्हें देश सेवा करनी थी तो वह सेना में क्यों नहीं गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।