National Film Awards 2023: अगर भारतीय सिनेमा की बात करें तो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स को लेकर फैंस ही नहीं स्टार्स भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 साल से इस अवार्ड सेरेमनी को टाला जा रहा था लेकिन अब 69वां संस्करण जल्द ही आप देख सकते हैं वह भी लाइव। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि इस बड़े अवार्ड सेरेमनी में किन स्टार्स की किस्मत चमकती है और किन्हें अवार्ड्स से नवाजा जाएगा। हालांकि इस सब से पहले आइए जानते हैं आखिर कहां आप कर सकते हैं इसे एंजॉय।
यहां देख सकते हैं विनिंग लिस्ट
नेशनल फिल्म अवार्ड में किन सितारों को जगह मिलती है यह देखना वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है। वहीं फैंस इससे जुड़े हर अपडेट को जानने के लिए बेताब हैं। अगर रिपोर्ट की माने तो 24 अगस्त शाम 5 बजे नेशनल फिल्म अवार्ड 2013 विनर की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं इसका विशेष प्रसारण भी किया जाएगा जो आप पीआईबी (प्रेस इंवेस्टिगेशन ब्यूरो) के ऑफिशल फेसबुक पेज या यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन कयासों का दौर जारी है कि आज शाम 5 बजे इस लिस्ट को जारी की जाएगी।
विनिंग लिस्ट में ये नाम आ रहे सामने
अगर सोशल मीडिया पर जारी अटकलें की बात करें तो कहा जा रहा है कि इस बार मलयालम फिल्म को विनिंग ट्रॉफी मिल सकती है। ‘नायट्टू’ एक्टर जोजू जॉर्ज के लिए यह सेरेमनी खास हो सकती है। उन्हें बेस्ट एक्टर के तौर पर नवाजा जा सकता है। वहीं आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ का नाम भी सामने आ रहा है। इसके अलावा कई फिल्में भी है। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर गंगूबाई काठियावाड़ी की आलिया भट्ट और ‘थलाइवी’ एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी सामने आ रहा है। अब लोगों को विनिंग लिस्ट का इंतजार है।
अजय देवगन ने जीता था अवार्ड
गौरतलब है कि पिछली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर के तौर पर अजय देवगन और साउथ की सुपरस्टार सूर्या को विनर के तौर पर घोषणा हुई थी। जहां अजय को फिल्म ‘तानाजी’ के लिए तो सूर्या को ‘सोरारई पोटरू’ के लिए नवाजा गया था। अब ऐसे में इस बार खिताब को कौन अपने नाम करता है यह देखना वाकई काफी दिलचस्प है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।