Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनNawazuddin Siddiqui के भाई ने एक्टर को बताया 'लालची और घमंडी', भाभी...

Nawazuddin Siddiqui के भाई ने एक्टर को बताया ‘लालची और घमंडी’, भाभी आलिया को सपोर्ट करते हुए कहीं ये बात

Date:

Related stories

Jawan के साथ Haddi को रिलीज कर क्या Nawazuddin Siddiui ने कर दी गलती! जानें फिल्म के रिव्यू

Haddi review: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म 'हड्डी' को लेकर...

Haddi Trailer: लाल साड़ी और हाथ में छुरा लिए Nawazuddin Siddiqui का यह अंदाज़ देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे 

Haddi Trailer: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ने बॉलीवुड में...

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स की बात करें तो इस लिस्ट में जो एक नाम है वह है नवाजुद्दीन सिद्दीकी। एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों को देकर अपनी एक खास पहचान बनाई है। नवाज आजकल लगातार विवादों में हैं और वजह है उनकी पत्नी आलिया संग उनकी पर्सनल लाइफ। मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है और आर आप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक्टर की पत्नी उनकी मां और पति पर गंभीर आरोप लगा चुकी है। अब नवाज के भाई शमास सिद्दीकी भी एक्टर पर जमकर हमलावर हैं। उन्होंने कहा है कि शुरुआत से ही नवाजुद्दीन एक लालची और घमंडी प्रवृति के इंसान हैं लेकिन उन्होंने एक मुखौटा रखा हुआ था जो अब उतर चुका है। अब दुनिया भी इस बात से वाकिफ होगी कि नवाजुद्दीन किस हद तक गिरा है।

पहले नवाज के साथ काम करते थे शमास

एक्टर के भाई ने कहा कि “मैं पहले नवाजुद्दीन के लिए ही काम करता था। मैं उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी संभालता था। इस समय भी निजी समस्याएं होती थी लेकिन मैं उसे बाहर नहीं आने देता था। अब नवाज उन लोगों के साथ जुड़े हैं जो नॉन-डिजर्विंग हैं तो ऐसे में यह होना लाजमी है कि बातें दुनिया तक पहुंचेगी। लोगों को नहीं पता होता है कि एक्टर बनने के लिए क्या करने की जरुरत पड़ती है और किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है।”

Also Read: बिग बॉस की ट्रॉफी को जितने के बाद MC Stan की फीस में हुआ इजाफा, 1 रील बनाने की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

आलिया ने इस रिश्ते में बहुत कुछ किया बर्दाश्त

शमास सिद्दीकी ने कहा कि “नवाज मेरे भाई हैं और आलिया मेरी दोस्त है और यह दोस्ती भाई संग शादी से पहले की है। हमदोनों कई बार बात भी कर चुके हैं। मैंने दोनों के रिश्ते को करीब से देखा है। आलिया ने इस रिश्ते में बहुत कुछ बर्दाश्त किया है लेकिन उम्र और वक्त के साथ सहनशीलता कम होने लगती है। यही वजह है कि अब बातें बाहर आने लगी है।

इस वजह से नवाज से अलग हुए शमास

अब नवाजुद्दीन और शमास अलग-अलग काम कर रहे हैं और इस बारे में शमास ने हाल ही में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि “मैं पहले से डायरेक्टर था। जब नवाज की गैंग्स ऑफ वासेपुर हिट हुई तो उन्होंने मुझसे कहा कि अब मैं सेट हो गया हूं तो तुम मेरे साथ आ जाओ। फिर जब हमदोनों साथ हुए तो मेरी फिल्म बोले चूड़ियां आने वाली थी और फिल्म के लिए प्रोड्यूसर ने नवाज को ले लिया था। हालांकि मैं यह नहीं चाहता था क्योंकि मुझे पता था कि निजी जिंदगी के लिए यह सही नहीं है। हालंकि शूट स्टार्ट हुई लेकिन अंतिम तीन दिन रह रहे थे तो नवाज अपने बकाए फीस को लेकर अड़ गए। इस वजह से मैंने अपना रास्ता अलग कर लिया।”

नवाज के बेटे को लेकर शमास ने कही ये बात

शमास ने कहा कि नवाज और आलिया के बेटे को लेकर मेरी मां ने नाजायज कहा था लेकिन इंसान गुस्से में बहुत कुछ कह देता है जिसका मतलब नहीं होता है। मां भी गुस्से में बोली थी हालांकि नवाज ने कभी भी अपने बेटे को लेकर इंकार नहीं किया है कि वह उनका नहीं है।

Also Read: भारत में George Soros के निशाने पर PM Modi, लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करने की बात को लेकर कांग्रेस ने भी लगाई लताड़

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories