Home मनोरंजन अपने डैशिंग आवाज और स्टाइलिश अंदाज में Neha Kakkar दिखाएंगी जलवा, कतर...

अपने डैशिंग आवाज और स्टाइलिश अंदाज में Neha Kakkar दिखाएंगी जलवा, कतर के इस शहर में करेंगी लाइव शो

Neha Kakkar करेंगी कतर के दोहा शहर में अपना लाइव शो, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

0
Neha Kakkar
Neha Kakkar

Neha Kakkar: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के आवाज़ के लोग दिवाने है। अपनी चुलबुली आवाज़ और बोल्ड अंदाज़ से नेहा अपने फैन्स के दिलों में छाई रहती है। नेहा के कॉन्सर्ट में लोगो की लंबी भीड़ भी देखी जाती है। इसी सिलसिले में नेहा कक्कड़ के फैन्स के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है। नेहा कल यानि कि 18 दिसंबर को अपना एक कॉन्सर्ट करने जा रही है। नेहा कक्कड़ ने इस बात की जानकारी दी है कि वो अपना अगला कॉन्सर्ट कतर में करने जा रही है।

Watch This Video

कतर के इस शहर में Neha Kakkar करेंगी अपना लाइव शो

बता दे कि नेहा ने आज अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में नेहा अपने अगले कॉन्सर्ट की जानकारी देते हुए दिखाई दे रही है। नेहा कक्कड़ 18 दिसंबर को कतर की राजधानी दोहा में अपना कॉन्सर्ट करने जा रही। वीडियो में नेहा ने खुद इस बात की जानकारी दी है। बता दे कि इसके अलावा नेहा कक्कड़ ने लोगो को इस कॉन्सर्ट के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के इस पोस्ट पर उनके भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ ने भी कॉमेंट किया है। कॉमेंट में टोनी ने लिखा है कि ‘Doha will be magical’. जिसके बाद फैन्स भी काफी खुश नज़र आ रहे है और पोस्ट पर कॉमेंट कर रहें है।

शो कि लिए अपनी टीम के साथ नेहा ने की जम कर प्रैक्टिस

बता दे कि इससे पहले नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट किया था। जिसमें उन्होने अपने अपकमिंग लाइव कॉन्सर्ट के बारे में जानकारी दी थी. तस्वीर में नेहा अपनी टीम के साथ अपने नए कॉन्सर्ट की प्रैक्टिस करती नजर आ रही थी। तस्वीर में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने ब्लैक एंड ग्रे कलर की जिम आउटफिट पहनी थी। जिसके बाद लोग नेहा के लुक्स की भी खूब तारीफ कर रहे थे। तस्वीर में नेहा को अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस करता देख एक फैन ने लिखा था कि ‘Queen is ready to Slay’

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/bigg-boss-18-something-like-this-happened-between-rajat-dalal-and-karanveer-mehra-during-the-task-of-time-god-chum-said-what-the/552798/

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version