Home मनोरंजन Netflix Releases This Week: 2024 के आखिरी हफ्ते में धमाका! Squid Game...

Netflix Releases This Week: 2024 के आखिरी हफ्ते में धमाका! Squid Game 2 से लेकर Bhool Bhulaiyaa 3 तक को करें वॉचलिस्ट में शामिल

Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है भूल भुलैया 3 से लेकर स्क्विड गेम सीजन 2 तक जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में आप इन्हें एंजॉय कर सकते हैं।

0
Netflix Releases This Week
Netflix Releases This Week (Credit- Google)

Netflix Releases This Week: नए साल की शुरुआत और 2024 खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है। ऐसे में आप बढ़ रही ठंड के बीच घर पर बैठकर जबरदस्त वेब सीरीज और फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म और वेब सीरीज में से नेटफ्लिक्स पर कौन-कौन दस्तक दे रही है। आइए देखते हैं उनमें से कुछ खास जो लोगों के बीच चर्चा में है। हफ्ते की शुरुआत में ही इस लिस्ट को देख ले ताकि कोई भी ड्रामा आपसे मिस ना हो सके।

Squid Game Season 2 को करें Netflix Releases This Week स्ट्रीम

Credit- Netflix

स्क्विड गेम वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद किया गया था। 2021 की यह थ्रिलर वेब सीरीज फैंस के बीच डिमांडिंग लिस्ट में शामिल था और अब ऐसे में यह ड्रामा वेब सीरीज दूसरे सीजन को लेकर आने के लिए तैयार है। इस वेब सीरीज में एक बार फिर ली जंग-जे सेओंग गि हुन के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस बार खिलाड़ी संख्या 456 का मकसद खतरनाक गेम को अंतिम अंजाम पर पहुंचना है और ऐसे में क्या उन्हें सफलता मिलती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। जहां तक बात कर इस कोरियन ड्रामा की तो यह 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Netflix Releases This Week में है Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3

Credit- Tseries

विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी नेटफ्लिक्स पर जादू चलाने के लिए आ रही है। इस फिल्म को अगर आपने सिनेमाघर में नहीं देखा है तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर बिना सोचे स्ट्रीम कर सकते हैं। दिसंबर की ठंड में इससे शानदार न्यू ईयर का आगाज कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए क्या हो सकता है। दरअसल यह फिल्म 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Netflix Releases This Week में Sorgavaasal को करें एंजॉय

Credit- Think Music India

sorgavaasal जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में आरजे बालाजी और सेवरघवन हैं। फिल्म जेल में पूरी तरह से गलत दोषी व्यक्ति पर आधारित है और 1999 मद्रास सेंट्रल जेल दंगों के आधार पर रिपोर्ट की गई है। यह शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। तमिल भाषा की यह फिल्म लोगों के बीच काफी चर्चा में रही है। अब ऐसे में ओटीटी पर इसे किस कदर प्यार मिलता है यह देखना दिलचस्प है।

RRR: Behind and Beyond को करें Netflix Releases This Week में स्ट्रीम

नेटफ्लिक्स की तरफ से फैंस को तोहफा दिया गया दिसंबर के आखिरी हफ्ते में। दरअसल 27 दिसंबर को RRR फिल्म के विरासत की वापसी हो रही है। इसकी घोषणा खुद नेटफ्लिक्स ने की है और इसके साथ ही बताया कि RRR के पीछे विरासत से परे देखें बिहाइंड एंड बियोंड नेटफ्लिक्स पर एसएस राजामौली की महान कृति के निर्माण की एक विशेष झलक।

Netflix Releases This Week में Origin को भी करें एंजॉय

Credit- NEON

Origin में आंजन्यू एलिस-टेलर ने पत्रकार इसाबेल विल्करसन की भूमिका निभाई है, जो उनकी यात्रा नाजी जर्मनी के खौफनाक खंडहरों, भारत के मजबूत जाति विभाजन और संयुक्त राज्य अमेरिका में लगातार नस्लीय असमानताओं तक फैली हुई है। फिल्म में जॉन बर्नथल, नीसी नैश, एमिली येंसी और वेरा फार्मिगा भी शामिल हैं। 25 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस ड्रामा को भी आप इंजॉय कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version