Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनNetflix Releases This Week: Beyond Goodbye से लेकर Emilia Perez तक, इस...

Netflix Releases This Week: Beyond Goodbye से लेकर Emilia Perez तक, इस हफ्ते दोगुना होगा रोमांस का लेवल

Date:

Related stories

Netflix Releases This Week: इस हफ्ते रोमांस अलग लेवल पर होगा क्योंकि नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है कई रोमांटिक फ़िल्में और ड्रामा जिसे आप देख सकते हैं। निश्चित तौर पर इस बार एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना होने वाला है। ऐसे में इस लिस्ट को आप भी कर ले फटाफट नोट ताकि पसंदीदा ड्रामे को ना कर सके मिस और स्ट्रीम होने के बाद आप इसे बिना देर किए देख सकते हैं। आइए देखते हैं आखिर लिस्ट में कौन-कौन नाम है शामिल जिसके लिए फैंस भी इंतजार कर रहे हैं।

Emilia Parez को कर सकते हैं इस दिन एंजॉय

Credit- Rotten Tomatoes Trailers

फ्रेंच म्यूजिकल क्राइम कॉमेडी चार महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है जो अपनी जिंदगी में खुशी की तलाश में है। यह कई मायनों में खास है जिसे महिलाएं जरूर एंजॉय कर सकती हैं। 13 नवंबर को यह नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है और इसकी कहानी जबरदस्त है। कोबरा काई एक एक्शन और एडवेंचर सीरीज़ है जिसमें राल्फ मैकचियो और विलियम ज़बका मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Netflix Releases This Week: Cobra Kai 6 part 2 देगी इस दिन दस्तक

Credit- Netflix

अगर आपने Cobra Kai 6 को एंजॉय करना चाहते हैं तो इसे बिल्कुल भी मिस ना करें क्योंकि यह रोमांच के लेवल को अलग स्तर पर ले जाने के लिए काफी है। इस बार एंटरटेनमेंट और सस्पेंस के साथ-साथ थ्रिल भी डबल होने वाला है। ऐसे में आप इसे 15 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

Ready or not इस दिन कर सकते हैं स्ट्रीम

Credit- SearchlightPictures

नेटफ्लिक्स पर आप 15 नवंबर को इसे स्ट्रीम कर सकते हैं जो वाकई काफी जबरदस्त है। इसकी कहानी एक दुल्हन की सुहागरात से शुरू होती है जो भयानक मोड तब ले लेती है जब उसके ससुराल वाले लुका छुपी का खेल खेलने के लिए मजबूर करते हैं। आखिर यह खेल किस मोड़ पर ले जाएगी उसकी जिंदगी यह देखना जबरदस्त है। इसके निर्देशक Matt Bettinelli-Olpin, Tyler Gillett तो स्टारकास्ट के तौर पर Samara Weaving, Adam Brody, Mark O’Brien नजर आ रहे हैं। कहानी के लेखक Guy Busick, R. Christopher Murphy हैं जो इसे शानदार टच दे रहे हैं।

Flash को कर सकते हैं Netflix Releases This Week में स्ट्रीम

Credit- Warner Bros. Pictures

अगर आप एडवेंचर मूवी को पसंद करते हैं तो निश्चित तौर पर इसकी कहानी आपको काफी पसंद आने वाली है जो 16 नवंबर यानी शनिवार को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इसमें साइंस फिक्शन के साथ-साथ एक्शन एडवेंचर का तड़का लगने वाला है। इसके निर्देशक एंडी मुशिएती हैं तो कलाकार: एज्रा मिलर, साशा कैले, माइकल शैनन, रॉन लिविंगस्टन, मारिबेल वर्दु, कीर्सी क्लेमन्स, एंटजे ट्राउ, माइकल कीटन नजर आने वाले हैं।

Un/Happy For You भी है एक रोमांटिक कहानी

Credit- ABS-CBN Star Cinema

अगर आप रोमांटिक मूवी देखने के शौकीन हैं तो निश्चित तौर पर यह भी आपके लिए है जो 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसकी कहानी आपको जोड़कर रखने के लिए काफी है जहां एक लड़के की जिंदगी में तूफान आ जाता है जब उसकी एक्स गर्लफ्रेंड अचानक शहर में आ जाती है। अब ऐसे में क्या करेगा वह प्रेमी जो बदले लेने की भावना तो रखता है लेकिन एक बार फिर उसे वापस पाने की कोशिश में लग जाता है।

Beyond Goodbye भी है एक जबरदस्त रोमांटिक ड्रामा

Credit- Netflix

यह एक रोमांटिक टीवी ड्रामा है जिसे आप 14 नवंबर को स्ट्रीम कर सकते हैं। इसकी कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके मंगेतर की मौत एक दुर्घटना में हो जाती है लेकिन एक अजनबी शख्स के साथ वह अजीबोगरीब संबंध महसूस करती है। अब ऐसे में क्या होने वाला है उसकी जिंदगी में इसे जानने के लिए आपको इसे रिलीज के बाद स्ट्रीम करने की जरूरत है। स्टार कास्ट के तौर पर इसमें Kasumi Arimura, Kentaro Sakaguchi, Toma Ikuta, Yuri Nakamura सहित अन्य सितारे नजर आएंगे। यह 13 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए या माता-पिता के मार्गदर्शन में 13 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए उपयुक्त है।

Netflix Releases This Week: एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए भी जबरदस्त तोहफा

निश्चित तौर पर रोमांस के साथ साथ रोमांच का तड़का और इसके साथ एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए भी जबरदस्त तोहफा मिलने वाला है। नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते फुल ऑन धमाका के लिए तैयार हो जाइए। हॉलीवुड से लेकर कोरियन तक इंजॉय करने वाले लोगों के लिए इस हफ्ते सरप्राइज मिलने वाला है और वीकेंड स्पेशल बनाने के लिए यह जबरदस्त है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories