Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स (Netflix ) पर इस हफ्ते जबरदस्त तड़का लगने वाला है क्योंकि कई फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। निश्चित तौर पर आपके इस हफ्ते को खास बनाने के लिए काफी है। ऐसे में फैंस निश्चित तौर पर इस खबर को पढ़ने के बाद एक्साइटेड हो जाएंगे तो इन दिनों को कर ले लॉक क्योंकि नेटफ्लिक्स पर एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलने वाला है। आप करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ‘द बकिंघम मर्डर्स‘ (The Buckingham Murders) फिल्म को नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं क्योंकिखास बात यह है कि इसके लिए आपको सिनेमाघरों में जाने की जरूरत भी नहीं है। एंटरटेनमेंट के लेवल को एक और बूस्ट देते हुए ये फ़िल्में और वेब सीरीज देखने के बाद आप हो जाएंगे क्रेजी।
Netflix Releases This Week: The Buckingham Murders को करें एंजॉय
करीना कपूर की सितंबर में रिलीज हुई फिल्म द बकिंघम मर्डर को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में करीना काफी अलग भूमिका में नजर आई और ऐसे में वह अपनी फिल्म से छा गई। वहीं इस सबके बीच अब फिल्म 8 नवंबर को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
Vijay 69 का इंतजार भी खत्म होगा
अनुपम खेर की विजय 69 सेल्फ डिस्कवरी की एक कहानी है जो 69 साल के बुजुर्ग शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है। निश्चित तौर पर अनुपम खेर की यह फिल्म काफी हटके होने वाली है क्योंकि यह सिनेमा में उनकी चार दशक के जश्न को सेलिब्रेट करेगी। यह 8 नवंबर को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
Investigation Alien को देखने के लिए करें इंतजार
इस डॉक्यूमेंट्री टेलीविजन इन्वेस्टिगेशन एलियन को देखने के लिए आपको करना पड़ेगा 8 नवंबर का इंतजार। इसकी कहानी काफी अलग है और निश्चित तौर पर अगर आप कुछ अलग देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इसे स्ट्रीम कर सकते हैं।
Meet me next Christmas भी है Netflix Releases This Week लिस्ट में
यह फिल्म निश्चित तौर पर रोमांस को अलग लेवल पर ले जाने के लिए काफी है और क्रिसमस से पहले यह 6 नवंबर को ही सरिता होने वाली है जिसकी कहानी काफी अलग है। अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ अलग एंजॉय करने की चाहत रखते हैं तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं।
Pedro Paramo को करें एंजॉय
भूल भुलैया 3 तो सिनेमाघर में रिलीज हो गई है लेकिन आप अगर हॉरर फिल्म देखने की ख्वाहिश रखते हैं तो 6 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली Pedro Paramo को एंजॉय कर सकते हैं जो फेमस नोबेल पर आधारित है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।