Nishadh Yusuf: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एडिटर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में निश्चित तौर पर फैंस के लिए यह किसी दुख से कम नहीं है। एक चमकते एडिटर जो हर कहानी को एक नया आयाम और मोड़ देते थे वह खुद एक अनकही कहानी बनकर चले गए। हम बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एडिटर निषाद यूसुफ (Nishadh Yusuf) की जिनकी फिल्म ‘कंगुवा‘ (Kanguva) बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। सूर्या (Suriya), बॉबी देओल और दिशा पटानी की फिल्म का लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन रिलीज से पहले चाहने वाले को झटका लगा क्योंकि फिल्म के एडिटर की मौत हो चुकी है।
Nishadh Yusuf की आपत्तिजनक स्थिति में हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक निषाद यूसुफ कोच्चि के पनमपल्ली नगर के फ्लैट में मृत पाए गए। उनकी मौत की कहानी फिलहाल अनसुलझी है। पुलिस इस बारे में जांच कर रही है लेकिन अभी यह एक मिस्ट्री है। यह सच है कि 14 नवंबर को ‘कंगुवा’ फिल्म से वह धमाका मचाने वाले हैं लेकिन उनकी और भी गई फिल्में है जो लोगों के बीच हमेशा जिंदा रहेगी। आइए देखते हैं उनमें से टॉप 5।
Unda से छा गए थे Nishadh Yusuf
2019 की यह फिल्म निश्चित तौर पर उनके करियर की बेस्ट फिल्म में से एक ह।Mammootty, Asif Ali, Arjun Ashokan इस फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर नजर आए थे। फिल्म के डायरेक्टर खालिद रहमान थे जिसकी कहानी केरल से पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी चुनाव ड्यूटी के लिए उत्तर भारत के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचती है और यह इस पर आधारित है।
Bubblegum भी है Nishadh Yusuf की बेस्ट फिल्म में एक
2023 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी रोमांटिक है और इसमें रोमांस और ड्रामा का भरपूर तड़का लगाया गया है। Roshan Kanakala, Manasa Chowdary और Harsha Chemudu की फिल्म आदी और जाह्नवी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
Exit भी है Nishadh Yusuf की Best फिल्म
Ashlin Joseph, Vishak Nair और Harseesh Peradi की फिल्म भी युसुफ जोसेफ की बेस्ट फिल्म में से एक है। इसके डायरेक्टर शाहीन है जिसकी कहानी 4 युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक पहाड़ी गांव में रहते हैं लेकिन वह एक रात एक बंगले में फंस जाते हैं। फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और इसे लोगों ने खूब प्यार किया।
Chaver भी है Nishadh Yusuf की डिमांडिंग फिल्म
2023 में रिलीज हुई यह फिल्म क्राइम और थ्रिल चाहने वालों के लिए बेस्ट है जो राजनीतिक गुंडे के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक निर्दोष राहगीर को पकड़ लेते हैं। इस दौरान पुलिस उनका पीछा करती है। इसमें काफी सस्पेंस और क्राइम है जिसे जानने के लिए आपको फिल्म को देखने की जरूरत है।
Kannalan भी है Nishadh Yusuf की टॉप फिल्म
जहां तक इस फिल्म की बात करें तो यह एक पत्रकार के आसपास घूमती है जो समाज से अलग लोगों की लाचारी और चुनौतियां पर काम करता है। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई जिसमें मुख्य किरदार में Aswathy Chinnu, Sreejith Ravi, Rajesh Sharma नजर आए।
निश्चित तौर पर कंगुवा एडिटर की मौत इंडस्ट्री के लिए क्षति से कम नहीं है लेकिन उनकी टॉप फ़िल्में लोग हमेशा याद रखेंगे जिससे उन्होंने अपनी एक अलग छवि लोगों के बीच बनाई है। उनकी कहानी में सस्पेंस, रोमांस के साथ-साथ फूल ऑन ड्रामे होते थे जो उन्हें एक अलग पहचान दिलाने के लिए काफी थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।