Thursday, December 19, 2024
HomeमनोरंजनOscar 2025 में पहुंची लापता लेडीज की Nitanshi Goel इस एक्ट्रेस को...

Oscar 2025 में पहुंची लापता लेडीज की Nitanshi Goel इस एक्ट्रेस को मानती है ‘प्रेरणा’, जानिए प्यार और डेटिंग पर क्या बोली फूल कुमारी

Date:

Related stories

Nitanshi Goel: हाल ही में किरण राव (Kiran Rao) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लापता लेडीज‘ (Laapataa Ladies) ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) में पहुंच चुकी है और ऐसे में चर्चा में आ गई है फुल कुमारी यानी नितांशी गोयल (Nitanshi Goel)। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नितांशी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही है लेकिन उनके लिए कौन है इंस्पिरेशन। आखिर किस एक्ट्रेस को मानती है वह प्रेरणा। Ranveer Allahbadia संग पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर भी खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं।

Laapataa Ladies की Nitanshi Goel ने किया मजेदार खुलासा

रणवीर अलाहाबादिया जब उनसे पूछते हैं कि ‘लापता लेडीज’ के बाद आप कैसे बदली हैं तो इस पर वह कहती हैं कि “इस फिल्म के बाद मुझे खुद पर ज्यादा भरोसा होने लगा है क्योंकि मैं जहां से आती हूं वहां फिल्म इंडस्ट्री से कोई नहीं था और ऐसे में सिर्फ टीवी पर जिन सितारों को मैं फिल्मफेयर अवार्ड्स में देखती थी शनिवार की रात को फैमिली के साथ उनसे मैं मिलती हूं और वह मेरी फिल्म की तारीफ करते हैं तो फिर मुझे यह लगता है कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

ऐसे में मुझे लगता है कि अब मुझे और मेहनत करने की जरूरत है। मैं बहुत से एक्टर्स को देखती हूं कि जो मेरी जर्नी से इंस्पिरेशन ले रहे हैं और उनका कहना है कि अगर ये लड़की यहां पहुंच सकती है तो मैं भी पहुंच सकती हूं तो यह सच है कि हां पहुंच सकते है।

इस एक्ट्रेस को Laapataa Ladies की Nitanshi Goel ने बताया इंस्पिरेशन

नितांशी ने बताया कि वह कैसे प्रियंका चोपड़ा को अवार्ड लेते हुए देख रही थी और सोच रही थी कि उन्हें भी अवार्ड मिले। फिर उन्हें आईएमबीडी के फर्स्ट रैंकिंग के लिए अवार्ड दिया गया। वहीं वह कहती है कि श्रीदेवी को जितना प्यार मिला और उनकी एक्टिंग को जिस तरह लोगों ने पसंद किया। इस तरह की एक्टिंग वह भी करना चाहती है और ऐसे में उन्होंने अपना इंस्पिरेशन श्रीदेवी को बताया।

Laapataa Ladies की Nitanshi Goel ने प्यार और डेटिंग पर कहीं ये बात

इस पॉडकास्ट के दौरान नितांशी रणवीर के प्यार वाले सवाल पर यह भी कहती है कि फिलहाल उनका किसी पर क्रश नहीं है। वह लड़कों से दूर रहना पसंद कर रही है। वह बताती है कि उनके माता-पिता जितना उनसे प्यार करते हैं उतना कोई नहीं कर सकता और जब तक उसे तरह का प्यार नहीं मिलता है तब तक वह किसी भी डेट या फिर प्यार में पड़ना नहीं चाहती है। फिलहाल वह अपने पर फोकस कर रही है और लड़कों के लिए यहां कोई जगह नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories