Monday, November 18, 2024
HomeमनोरंजनLaapataa Ladies की फूल कुमारी बनने के लिए Nitanshi Goel ने दिए...

Laapataa Ladies की फूल कुमारी बनने के लिए Nitanshi Goel ने दिए बड़े बलिदान

Date:

Related stories

Nitanshi Goel: इन दिनों काफी कम फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखते ही दिल खुश हो जाए और उन्ही चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है हर किसी को पसंद आने वाली रीसेंट फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies)। आमिर खान की ये फिल्म थोड़ी हलकी है लेकिन, इसकी कहानी काफी अच्छी है। फिल्म में फूल कुमारी का किरदार निभाने वाली नितांशी गोयल भी फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। यहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग और उसके लिए किये बड़े बलिदानों पर कई खुलासे किये हैं। चलिए जानते हैं वह क्या है।

एक्ट्रेस बनने के लिए Nitanshi Goel ने दिए बड़े बलिदान

फिल्म में फूल कुमारी से हर किसी का दिल जीतने वाली और अपनी पहचान बनाने वाली नितांशी गोयल ने अपने रीसेंट इंटरव्यू में खुलासा किया और बताया वह बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनकर टीवी पर आना चाहती थी। लेकिन, उनकी यह जर्नी आसन नहीं रही और उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए कई बड़े बलिदान देने पड़े जैसे, छोटी उम्र में पढ़ाई और काम को एक साथ मैनेज करना पड़ा।

माता-पिता ने बेटी के लिए छोड़ी जॉब

इसी के साथ आपको बता दें अपने इस इंटरव्यू में नितांशी ने यह भी बताया की उन्हें एक्ट्रेस बनाने के लिए केवल उन्होंने ही नहीं उनके पेरेंट्स ने भी कई बड़े बलिदान दिये हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने बताया कि, उनके पापा ने उनके लिए अपना नॉएडा का बिजनेस बंद कर दिया और उनके लिए मुंबई में आकर जॉब कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने आगे बढ़कर बताया कि, उनकी मम्मी ने भी नितांशी को एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनाने के लिए अपनी गवर्मेंट जॉब छोड़ दी और उनके साथ सेट पर आती हैं।

ऐसे मिली नितांशी को लापता लेडीज

एक्ट्रेस ने अपने एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया और बताया कि “मेरे पास ऑडिशन के लिए तीन सीन आए थे। उस वक्त मुझे यह भी नहीं पता था कि यह आमिर सर की फिल्म है और किरण मैम डायरेक्ट कर रही हैं। मैंने सिर्फ तीन पन्ने पढ़े थे और उन तीन सींस ने ही मुझे इतना मूव कर दिया था कि मुझे बस किसी भी कीमत पर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना था।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Naaz Parveen
Naaz Parveenhttp://www.dnpindiahindi.in
नाज़ परवीन डीएनपी इंडिया हिंदी में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल, फैशन और हेल्थ केटेगरी पर लिखती हैं। इन्होनें अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है। ये कई प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अब पिछले कुछ समय से डीएनपी इंडिया न्यूज़ नेटवर्क के माध्यम से कई महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories